scriptस्कूलों की मनमानी फीस वसूली, सरकार ने की कार्रवाई | Action of the Education Department in the matter of fees recovered | Patrika News
भोपाल

स्कूलों की मनमानी फीस वसूली, सरकार ने की कार्रवाई

वसूली गई फीस के मामले में शिक्षा विभाग की कार्रवाई
 
 

भोपालOct 20, 2021 / 03:11 pm

deepak deewan

Action of the Education Department in the matter of fees recovered

Action of the Education Department in the matter of fees recovered

भोपाल. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई और इस दरमियान अभिभावकों से वसूली गई फीस की जानकारी सार्वजनिक करने में प्रदेश के निजी स्कूल आनाकानी कर रहे हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश का पालन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने अब अगला कदम उठा लिया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्कूल फीस समेत अध्यापन की जानकारी 18 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपडेट करनी थी। इसके बावजूद 37072 स्कूलों में से महज 18697 स्कूलों ने ही जानकारी मुहैया कराई है। शेष निजी स्कूलों ने जानकारी अपडेट नहीं की। अब विभाग ने कलेक्टरों को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा विभाग ने कहा है कि कलेक्टर अपने स्तर पर स्कूलों से जानकारी अपलोड करवाएं। प्रदेश में निवाड़ी, टीकमगढ़, शहडोल, उज्जैन, अनूपपुर, बड़वानी, अशोकनगर, कटनी मुरैना, श्योपुर, डिंडौरी, रीवा, शिवपुरी, रायसेन, सीधी, धार, सतना, खरगोन, भिण्ड और इंदौर में पचास फीसदी से कम स्कूलों ने प्रविष्टि की हैं।
fees.jpg

ये है मामला
कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त 2021 को आदेश दिया था कि सभी निजी स्कूल फीस संबंधी जानकारी सार्वजनिक करें। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर फीस की जानकारी और अध्यापन कार्य का विवरण १८ अक्टूबर तक अपलोड किया जाना था।

बंद मंदिर में माता को रोज कौन चढ़ा देता है फूल, यह राज जानने निकले हजारों भक्त

निजी स्कूल संचालकों को कोरोना काल के दौरान पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से वसूली गई फीस की जानकारी देनी है। यह भी बताना है कि किस-किस मद में फीस ली गई है। कोरोना काल में मनमानी फीस लेने की शिकायतों तथा अंतिम तारीख बीतने के बाद भी जानकारी नहीं देने पर शिक्षा विभाग निजी स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84yzvf

Hindi News / Bhopal / स्कूलों की मनमानी फीस वसूली, सरकार ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो