scriptशुरू हो गईं दुनिया के पांच सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक की तैयारी | aalmi tabligi ijtima | Patrika News
भोपाल

शुरू हो गईं दुनिया के पांच सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक की तैयारी

– 72वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा 22 से 25 नवम्बर तक, चार दिन का होगा आयोजन

भोपालNov 01, 2019 / 11:11 am

शकील खान

शुरू हो गईं दुनिया के पांच सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक की तैयारी

शुरू हो गईं दुनिया के पांच सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक की तैयारी

भोपाल। दुनिया के पांच सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक आलमी तब्लीगी इज्तिमा 22 नवम्बर से राजधानी के ईटखेड़ी में शुरू होगा। इसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गईं है। करीब 70 एकड़ में पंडाल लगाया जाएगा। इसके अलावा पार्किंग सहित दूसरे इंतजाम के लिए बड़े हिस्से में व्यवस्था रहेगी।
इस साल ये 72वां आयोजन है। यहां देश दुनिया के 10 लाख से ज्यादा लोग शिरकत करने पहुंचेंगे। आयोजन को एक माह से कम रह गया है इसी के चलते यहां तैयारियां जोर पकडऩे लगी हैं। ईंटखेड़ी में इज्तिमागाह पर पाइप लाइन बिछाई जा रही है। यहां टंकियां रखने का काम भी शुरू किया जाएगा। अगले कुछ दिनों में तैयारियों में तेजी आएगी।
करीब 15 देशों से भी लोग करेंगे शिरकत

चार दिन के इस आयोजन में कई उलेमा शिरकत करेंगे। बुराई से बच कर हम किस तरह भलाई के रास्ते पर चले इज्तिमा का मुख्य उद्देश्य होता है। ये पहला साल है जब इज्तिमा चार दिन का होगा। पिछले साल चार दिन के इज्तिमा की घोषणा तो हुई थी लेकिन चुनाव के चलते तीन दिन में ही खत्म कर दिया गया। ऐसे में चार दिन के इज्तिमा का ये पहला साल होगा। यहां राजधानी के अलावा देश के कई हिस्सों से जमातें आती हैं। वहीं करीब 15 देशों से भी लोग शिरकत के लिए यहां पहुंचते हैं।
नहीं लग पाएंगी अस्थाई दुकानें, लागू रहेगी धारा 144

अकीदतमंदों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, वहीं इन दुकानों से निकलने वाले वेस्ट से क्षेत्र में गंदगी और पर्यावरण के नुकसान के हालात भी बनते हैं। इन्हीं हालात को देखते हुए प्रशासन ने इज्तिमगाह के आसपास अस्थायी दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाई है। इसके लिए आयोजन के दौरान करीब एक किलोमीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी।

Hindi News / Bhopal / शुरू हो गईं दुनिया के पांच सबसे बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो