अपडेशन के नियमों में कई तरह के बदलाव यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआइडीएआइ) ने आधार अपडेशन के नियमों में कई तरह के बदलाव किए हैं। नए नियम के लागू होने के बाद लोग आधार कार्ड में बार-बार बदलाव नहीं करा सकेंगे। कोई भी व्यक्ति केवल दो बार ही आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट करा सकेगा।
सुविधा के लिए आधार सेवा केंद्र को एडवांस सर्च की सुविधा दी है। इस व्यवस्था से व्यक्ति को सिर्फ आधार नंबर पर ही नया कार्ड मिल जाएगा। इसके लिए आधार केंद्र जाकर आधार कार्ड दिखाना होगा और थंब इम्प्रेशन देना होगा। लोगों को बदलाव कराने के लिए एक निर्धारित फीस चुकानी होगी।