script90 फीसदी घरों में शौचालय का दावा, पर सर्वे कराने से पीछे हटे 121 निकाय | 90 percent of households claim toilets, but 121 bodies back out from s | Patrika News
भोपाल

90 फीसदी घरों में शौचालय का दावा, पर सर्वे कराने से पीछे हटे 121 निकाय

पीएस ने ग्वालियर और उज्जैन संभाग के संयुक्त संचालकों पर जताई नाराजगी
प्रमुख सचिव ने दोनों संभागों के संयुक्त संचालकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र लिखा

भोपालNov 13, 2019 / 08:43 am

Ashok gautam

90 फीसदी घरों में शौचालय का दावा, पर सर्वे कराने से पीछे हटे१२१ निकाय

90 फीसदी घरों में शौचालय का दावा, पर सर्वे कराने से पीछे हटे१२१ निकाय

भोपाल। प्रदेश के सभी नगरीय निकाय शहरों के 90 फीसदी घरों में शौचालय, सामुदायिक शौचालयों में साफ-सफाई और उनमें पानी-बिजली की पर्याप्त व्यवस्था होने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन इसका सर्वे करवाने से पीछे हट रही हैं। नगरीय निकायों की समीक्षा में यह बात उजागर हुई कि प्रदेश की १21 निकायों ने ओडीएफ का सर्वे तक नहीं कराया। इन निकायों ने स्वच्छता सर्वे में ओडीएफ रेटिंग कराने के लिए विभाग के पास आवेदन ही नहीं किया है।

इनमें सबसे ज्यादा नगरीय निकाय ग्वालियर और उज्जैन संभाग के हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने दोनों संभागों के संयुक्त संचालकों पर नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र लिखा है। सरकार ने ओडीएफ शहर और स्वच्छता में हिस्सा लेने के लिए सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अगल-अलग तरह के मानदंड तय किए गए हैं।

मानदंड पूरा करने लिए सरकार ने सभी निकायों को डेढ़ साल से अधिक का समय दिया था। ओडीएफ सहित अन्य मानदंडों को पूरा करने के संबंध में निकायों ने सरकार को जवाब भी दे दिया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने ओडीएफ मुक्त और स्वच्छता सर्वे कराने के संबंध में उन्हें आवेदन करने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक १२1 निकायों ने आवेदन किए। इन निकायों को 30 अक्टूबर तक आवेदन करने के लिए समय दिया गया था।

सबसे आगे इंदौर संभाग

शहर को खुले में शौच मुक्त, स्वच्छता, मल का वैज्ञानिक सहित अन्य का कचरे का वैज्ञानिक तरीके से डिस्पेज का सर्वे कराने के मामले में इंदौर संभाग सबसे आगे है। इस संभाग के 51 निकायों में से 48 निकायों ने सर्वे कराने का आवेदन किया है। जबकि भोपाल संभाग में 60 निकायों में से 18 निकायों ने आवेदन नहीं किया है। भोपाल में 37 निकायों को सर्वे भी कराया जा चुका है। वहीं ग्वालियर और उज्जैन संभाग में 33 और 23 निकायों ने सर्वे के लिए आवेदन नहीं किया है।

दो सीएमओ को नोटिस

पीएस ने मंदसौर जिले के भानपुरा और आगर मालवा जिले के सोयतकलॉ नगर परिषद के सीएमओ को नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों से इस शहर में ओडीएफ नहीं बना पाने के संबंध में कारण भी पूछा है। पीएस ने इन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शहर को ओडीएफ बनाने के संबंध में विशेष अभियान चलाएं।

इस संबंध में स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों का सहयोग लें। जिन क्षेत्रों में झुग्गी बस्ती है वहां सामुदायिक शौचालय तैयार करने करें और लोगों घर में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करें।

Hindi News / Bhopal / 90 फीसदी घरों में शौचालय का दावा, पर सर्वे कराने से पीछे हटे 121 निकाय

ट्रेंडिंग वीडियो