scriptकोरोना के नए वैरियंट XBB 1.16 की दस्तक ! मिले 47 मरीज, कोरोना की पॉजिटीवीटी दर 3.9% | 8 corona patients found in Bhopal for the first time this year | Patrika News
भोपाल

कोरोना के नए वैरियंट XBB 1.16 की दस्तक ! मिले 47 मरीज, कोरोना की पॉजिटीवीटी दर 3.9%

प्रदेश में एक्टिव मरीज 47……

भोपालMar 24, 2023 / 01:14 pm

Astha Awasthi

bhl.jpg

corona patients

भोपाल। एमपी में कोविड के नए वैरिएंट XBB 1.16 ने चिंता बढ़ा दी है। राजधानी समेत प्रदेश में नए कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। बीते दिन राजधानी में प्रदेश के सबसे अधिक 8 तो इंदौर में 4 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 15 नए मरीज सामने आए हैं। इससे कोविड संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। साल 2023 में पहली बार है, जब एक साथ 8 कोरोना के मामले शहर में सामने आए हैं। ऐसे में शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है। सभी मरीजों को होम क्वारेंटाइन किया गया है।

159 कोविड संक्रमित मरीज मिले

गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 3.9 फीसदी पॉजिटिव प्रकरण दर है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 380 जांच हुई। जिसमें से 15 पॉजिटिव पाए गए। साथ ही 365 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं प्रदेश में सिर्फ आठ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। जिसमें से सात भोपाल में ओर एक रतलाम में लगाई गई हैं। बड़वानी में दो दिन पहले कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज मिला था। जबकि बड़वानी की बॉर्डर से लगे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को 159 कोविड संक्रमित मरीज मिले हैं। ऐसे में बड़वानी में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से नहीं होने पर संक्रमण बढ़ने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता।

कोरोना की पॉजिटीवीटी दर 3.9%

गौरतलब है कि गुरुवार को मध्य प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी की दर 2.5 प्रतिशत बढ़ी है। स्वास्थ्य संचालयन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मतुाबिक प्रदेश के अलग-अलग लेबोरेटरी में 380 कोरोना संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें 15 सैंपल पॉजिटिव मिले. जो जांच किए गए सैंपल का 3.9 फीसदी है। कोविड पॉजिटिविटी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश 6 जिलों में कोरोना संक्रमण का खतरा अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा है। इन जिलों में आगर-मालवा, अलीराजपुर बड़वानी, सिवनी, धार, और रतलाम शामिल है। जानकारी के अनुसार प्रदेश में 18 वर्ष के ऊपर के लोगों में सिर्फ 25 प्रतिशत ने ही सतर्कता डोज लगवाई है। तो वहीं 98 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगी हैं। इनमें लगभग एक प्रतिशत को छोड़ दें तो बाकी को दूसरी डोज लगे हुए भी एक वर्ष से ऊपर हो चुके हैं।

कहां कितने मरीज –

अलिराजपुर 2
भोपाल 8
इंदौर 4
जबलपुर 1

https://youtu.be/ALNSBEEzVz8

Hindi News / Bhopal / कोरोना के नए वैरियंट XBB 1.16 की दस्तक ! मिले 47 मरीज, कोरोना की पॉजिटीवीटी दर 3.9%

ट्रेंडिंग वीडियो