दरअसल मध्य प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी। अकादमिक सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग ने पदों का विस्तृत विवरण सभी जारी किया है, जिसमें नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जारी होने वाली है। आपको बता दें कि, भर्ती के लिए उम्मीदवार के चयन के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 साल होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- नवंबर में ही टूट रहे सर्दी के रेकॉर्ड, अचानक 10 डिग्री गिरा तापमान, यहां पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
2023 मार्च में प्रक्रिया शुरू
आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा के अनुसार, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने से उद्भूत होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति होगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्तयों उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त काउंसलिंग की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के वायरल वीडियो पर बवाल, कांग्रेस के बाद भाजपा ने दर्ज कराई FIR
मेरिट आधार पर प्रक्रिया शुरू
मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें, एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में इस विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर शुरु होगी।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो