इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे
इंदौर-हैदराबाद ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे का काम तो काफी पहले ही शुरु हो चुका है, लेकिन अभी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे महाराष्ट्र और तेलंगाना से भी होकर गुजरेगा। जिससे तीन राज्यों का सफर करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा। इधर, इंदौर-कोटा के बीच कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लंबाई 135 किलोमीटर है।
दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेस में एमपी का बड़ा हिस्सा
देश की सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे दिल्ली-मुंबई मध्यप्रदेश के मंदसौर, झाबुआ और रतलाम जिलों से होकर गुजर रहा है। जिसका काम पूरा होने की कगार पर है। एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1386 किलोमीटर और इसमें मध्यप्रदेश का 244 किलोमीटर का हिस्सा रहेगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से हरियाणा, यूपी, राजस्थान, गुजरात, दादर नगर हवेली और महाराष्ट्र के लोगों को होगा।