22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर से हैदराबाद तक बनेगा 525 किमी का एक्सप्रेस-वे, दक्षिणी राज्यों से होगी कनेक्टिविटी

मध्यप्रदेश की दक्षिणी राज्यों से कनेक्टिविटी अब और आसान होगी. इसके लिए एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर से हैदराबाद के बीच एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा

2 min read
Google source verification
6_lane_indore.png

भोपाल. मध्यप्रदेश की दक्षिणी राज्यों से कनेक्टिविटी अब और आसान होगी. इसके लिए एमपी की व्यवसायिक राजधानी इंदौर से हैदराबाद के बीच एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में यह बात कही। उन्होंने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मध्यप्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गडकरी ने बताया कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनने से मप्र को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

केंद्र सरकार एमपी को दक्षिणी राज्यों से जोड़ने के लिए इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस बना रही है. केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इंदौर से हैदराबाद के बीच 525 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे बनेगा। अभी इंदौर से खंडवा रोड होते हुए महाराष्ट्र के अदलाबाद तक एक्सप्रेस बनाया जा रहा है। बाद में इसी एक्सप्रेस वे को हैदराबाद तक बढ़ाया जाएगा. इस तरह एक्सप्रेस वे के माध्यम से इंदौर को दक्षिण भारत से सीधा जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि इंदौर से अदलाबाद एक्सप्रेस वे का काम तेज गति से चल रहा है।

लोकसभा में गडकरी ने यह भी बताया कि देश में 1386 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। एक लाख करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे से मध्यप्रदेश को बड़ा फायदा होगा। इंदौर-हैदराबाद एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद एमपी की दक्षिणी राज्यों खासकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक से कनेक्टिविटी बहुत आसान हो जाएगी। एक्सपोर्ट बढ़ाने में भी यह एक्सप्रेस फायदेमंद साबित होगा।

इससे इन तीनों राज्यों के साथ एमपी की औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी. तटीय इलाकों तक भी सामान आसानी से पहुंच सकेगा। वर्तमान में मध्यप्रदेश की इन तीनों राज्यों सहित सभी दक्षिणी राज्यों से कनेक्टिविटी कुछ कमजोर है। लोगों को सड़क मार्ग से खासा घूमकर जाना होता है।

गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने बताया कि कोटा-इंदौर (गरोठ से उज्जैन) में 135 किमी के एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि गरोठ में बड़ा लॉजिस्टिक पार्क बन रहा है।