script16 साल की उम्र में हुआ प्यार, 22 का होने पर शादी का कहा तो प्रेमी ने जमकर पीटा | 5 years pretext of marriage now girlfriend is beaten | Patrika News
भोपाल

16 साल की उम्र में हुआ प्यार, 22 का होने पर शादी का कहा तो प्रेमी ने जमकर पीटा

शादी करने का कहा तो दो दिन पहले प्रेमी ने घर पर मिलने बुलाया और दुष्कर्म करने के बाद जमकर पीटा…

भोपालJun 15, 2022 / 04:19 pm

Shailendra Sharma

bhopal_news.jpg

भोपाल. भोपाल में एक 22 साल की लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी और युवती पहले एक ही कॉलोनी मे रहते थे और वहीं पर दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार में बदल गया। करीब 5 साल तक दोनों के बीच प्रेम संबंध रहे और इस दौरान शादी का वादा कर कई बार प्रेमी ने युवती के साथ संबंध बनाए लेकिन अब शादी करने से इंकार करते हुए मारपीट कर उसे भगा दिया।

 

5 साल का प्यार, पति बनने से इंकार
भोपाल के पिपलानी इलाके में रहने वाली 22 साल की शिल्पा (बदला हुआ नाम) बीएससी फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए शिल्पा ने बताया कि करीब 5 साल पहले पड़ोस में ही रहने वाले ओंकेश कुमार के साथ उसकी दोस्ती हुई थी फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी और प्यार हो गया। शिल्पा ने बताया कि प्रेमी ओंकेश घर पर अकेले होने पर उसके घर में भी आता था। 3 जनवरी 2017 को भी जब वो घर पर अकेली थी तब ओंकेश घर पर आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 5 साल में कई बार ओंकेश ने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। कुछ दिन पहले अंकेश ने उससे दूरी बनानी शुरु कर दी तो शिल्पा ने उससे कहा कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए तो ओंकेश ने शादी करने से इंकार कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

इस स्कीम में निवेश करने से 7 साल में मिलेगा 25 लाख का फंड



मिलने बुलाया दुष्कर्म कर पीटा
शिल्पा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जब उसने प्रेमी ओंकेश पर शादी के लिए दबाव बनाया तो दो दिन पहले ओंकेश ने उसे मिलने के लिए घर पर बुलाया। जहां पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर शादी करने से इंकार करते हुए कहा कि वो उससे नहीं बल्कि किसी और से शादी करेगा। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ इसी दौरान ओंकेश ने शिल्पा के साथ मारपीट भी की। प्रेमी के शादी से इंकार करने और मारपीट करने के बाद शिल्पा ने पुलिस में प्रेमी ओंकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Bhopal / 16 साल की उम्र में हुआ प्यार, 22 का होने पर शादी का कहा तो प्रेमी ने जमकर पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो