साढ़े 5 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने फरियादी के दोस्तों को किया गिरफ्तार, चौंका देगी वजह
Robbery revealed : भोपाल में हुई साढ़े पांच लाख की लूट का चौंकाने वाला खुलासा। फरियादी ट्रेडर के दोस्त ने कराई थी लूट। रकम आपस में बांटने की थी प्लानिंग। पुलिस ने फरियादी के 3 दोस्तों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद की।
Robbery revealed :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को हुई करीब साढ़े पांच लाख की लूट का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस सनसनीखेज वारदात को किसी और ने नहीं, बल्कि फरियादी शख्स के दोस्तों ने ही अंजाम दिया था, वो भी खुद फरियादी के ही कहने पर। यानी फरियादी ने खुद ही अपने साथ लाखों रुपए की लूट कराई थी। लूट की इस वारदात को अंजाम देने में उसके तीन दोस्तों ने साथ दिया था। मामले को लूट की शक्ल देकर आरोपियों ने लूट की रकम आपस में बांटने की योजना बना रखी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिनदहाड़े शहर के कीलनदेव टावर चौराहे के पास फरियादी ट्रेडर्स लगभग साढ़े 5 लाख रुपए से भरे बैग की लूट की गई थी। वारदात उस समय की है, जब ट्रेडर बैंक से पैसे निकाल कर अपनी दुकान जा रहा था। इसी दौरान एक्टिवा सवार को पीछे मोटर साइकिल से आए युवको ने उसे टक्कर मारकर सरेराह रुपयों से भरा बैग छीना और मौके से फरार हो गए थे।
आरोपी की मां पुलिस विभाग में पदस्थ
बताया जा रहा है कि जिस समय ट्रेडर्स पैसे निकाल कर बैंक से जा रहा था, तब भी आरोपी अनस उसके साथ था। बीच में ही गाड़ी से उतर कर अपने साथियों को लोकेशन दे दी थी। मामले में पुलिस ने अनस और उसके तीन साथियों को पकड़ा है। आरोपी अनस की मां पुलिस विभाग में ही पदस्थ है। हबीबगंज थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Bhopal / साढ़े 5 लाख की लूट का खुलासा, पुलिस ने फरियादी के दोस्तों को किया गिरफ्तार, चौंका देगी वजह