नगर निगम के सभी 2500 बिजली कनेक्शनों का एनर्जी ऑडिट हो रहा है। मानना है एनर्जी ऑडिट के बाद उसके 1000 बिजली कनेक्शन कम हो जाएंगे। अभी निगम का हर माह का बिल 12 करोड़ आता है। ऑडिट के बाद यह घटकर 8.5 करोड़ हो जाएगा। इस तरह कम से कम 3.50 करोड़ की हर महीने बचत होगी।
बिजली बचत के लिए निगम ने बिजली कंपनी को डेढ़ करोड़ रुपए दिए हैं। इससे सभी कनेक्शनों पर मोडम वाले स्मार्ट मीटर लगेंगे। नए मीटर में चिप होगी। यह इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। निगम के अफसरों का कहना है कि दिसंबर तक सभी कनेक्शनों का ऑडिट पूरा हो जाएगा। फिर जनवरी 2023 तक मीटर बदल जाएंगे।
स्ट्रीट लाइटों की जांच पूरी
हाल में स्ट्रीट लाइट के साथ ही अन्य बिजली कनेक्शनों को काटने की घटना से निगम की बड़ी फजीहत हुई। इसी के बाद निगम ने एनर्जी ऑडिट शुरू कराया। स्ट्रीट लाइट कनेक्शनों का ऑडिट हो चुका है। कनेक्शन की जांच हो रही है। एलटी व एचटी कनेक्शनों की भी जांच होगी।
30 फीसदी कम हो जाएगा बिल
एनर्जी ऑडिट के हिसाब से करीब एक हजार कनेक्शन कम हो जाएंगे। 1500 कनेक्शन से जो काम हो जाता, अभी उसके लिए 2500 कनेक्शन लिए हुए हैं। इस कवायद के बाद बिजली बिल में 30 फीसदी यानि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए प्रतिमाह की कमी आएगी।
निगमायुक्त केवीएस चौधरी बताते हैं कि नगर निगम सभी बिजली कनेक्शन का हिसाब अब और बेहतर तरीके से करने जा रहा है। एनर्जी ऑडिट से बिजली बिल घटेगा। शहर हित में यह एक बेहतर पहल होगी। नगर निगम की विद्युत शाखा के कार्यपालन यंत्री आरके त्रिवेदी के अनुसार एनर्जी ऑडिट के बाद सभी कनेकक्शन के मीटर बदलेंगे। मोबाइल एप से सभी जुड़ेगे ताकि मीटर की रियल टाइम रीडिंग और उसकी स्थिति पता चल जाए।