खास बात ये भी है कि, इस बार मतदाता सूची अपडेशन के दौरान रिकॉर्ड आवेदन आए हैं। नए मतदाताओं के रिकॉर्ड 17 लाख आवेदन आए है। इनमें 18 साल के युवाओं के 16 लाख 25 हजार आवेदन शामिल हैं। जनवरी 2023 की स्थिति में वोटर्स की संख्या 5 करोड़ 40 लाख के पार हो जाएगी। आपको याद दिला दें कि, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86 थी।
यह भी पढ़ें- इंदौर – इच्छापुर हाईवे पर दो बसों में आमने – सामने की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौत 43 से ज्यादा यात्री घायल
जांच में सामने आए ये मामले
वहीं, नतजाता सूची के अपडेशन के दौरान प्रदेश में फर्जी वोटर्स के मामले भी सामने आए हैं। वहीं, सिर्फ प्रदेश के ग्वालियर जिले की ही बात करें तो यहां शुरुआती जांच में ही 8 हजार से अधिक बोगस वोटर्स की पुष्टि हुई है। इसेक साथ ही, सॉफ्टवेयर बेस्ड फोटो मिसमैच होने के चलते 43,734 वोटरों की जांच शुरू हुई है। अभी तक 12 हजार नामों की जांच की जा चुकी है। इनमें सिर्फ 3958 वोटर ही सही पाए गए हैं, जबकि 8000 से ज्यादा वोटर बोगस पाए गए हैं। ऐसी स्थिति में इनके मतदाता पत्र के आवेदन को निरस्त किया गया है। वहीं, 1663 मतदाता ऐसे भी हैं, जिनके नाम अलग – अलग विधानसभा में मिले हैं।
यह भी पढ़ें- ‘पठान’ पर गर्माई सियासत : कांग्रेस बोली- गृहमंत्री को सेंसर बोर्ड में होना चाहिए
5 जनवरी तक आएगी फाइनल लिस्ट
जांच के दौरान ही 1118 आवेदन तो ऐसे भी हैं, जो कहीं रिकॉर्ड में ही नहीं है। वहीं, 52 मतदाताओं के फोटो मिलान ही नहीं हो रहे हैं। सबसे ज्यादा 5926 मतदाता ऐसे मिले हैं जिनका जिले की वोटर लिस्ट से संबंध ही नहीं है, जिन्हें आयोग द्वारा हटाया जाएगा। नई वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 5 जनवरी को होने की संभावना है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो