scriptयुवाओं के लिए खुशखबरी : सरकारी नौकरी की आयु सीमा बढी, सीधी भर्ती में अब से इतने साल और छूट | 3 years age limit for government jobs increased in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

युवाओं के लिए खुशखबरी : सरकारी नौकरी की आयु सीमा बढी, सीधी भर्ती में अब से इतने साल और छूट

सरकार के इस फैसले से सरकारी नौकरी की आस लगाकर बैठे उन युवाओं को जिनकी निर्धारित आयु सीमा पूरी हो चुकी है, अब उन्हें राहत मिलेगी।

भोपालDec 20, 2022 / 12:42 pm

Faiz

News

युवाओं के लिए खुशखबरी : सरकारी नौकरी की आयु सीमा बढी, सीधी भर्ती में अब से इतने साल और छूट

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकार की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों में भर्ती की आयु सीमा बढोतरी कर दी है। सरकार के इस फैसले से सरकारी नौकरी की आस लगाकर बैठे उन युवाओं को जिनकी निर्धारित आयु सीमा पूरी हो चुकी है, अब उन्हें राहत मिलेगी। ऐसे युवा पुरानी निर्धारित आयु सीमा निकलने के बाद भी अब सरकारी नौकरी पाने की दावेदारी कर सकेंगे।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जानकारी के अनुसार, अब सरकारी नौकरी के लिएभर्ती की आयु सीमा को सरकार ने बढ़ाते हुए सीधी भर्ती में तीन साल तक की छूट कर दी है। युवाओं की अधिकतम आयु सीमा में अब से तीन साल की छूट और बढ़ाई गई है।

 

यह भी पढ़ें- तानसेन समारोह : बांसुरी वादक पं. नित्यानंद हल्दीपुर को ‘तानसेन अलंकरण’ सम्मान, संस्कृति मंत्री हुई शामिल


सभी विभागों को इस आदेश का करना होगा पालन

News
News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण काल मे भर्ती प्रक्रिया न होने के चलते मध्य प्रदेश सरकारी की और से ये फैसला लिया गया है। कोरोना काल के दौरान देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश में भी कोई सरकारी भर्ती नहीं हो सकी थी। ऐसे में सरकार ने अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए भर्ती की दावेदारी की आयु सीमा में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं, इस आदेश के तहत सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों से संबंधित आदेश का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें- हॉस्टल के पीछे मिला था नवजात का शव, बिन ब्याही छात्रा निकली कातिल, पटक – पटककर की थी हत्या

 

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो

https://youtu.be/BLa9lMbBswA

Hindi News / Bhopal / युवाओं के लिए खुशखबरी : सरकारी नौकरी की आयु सीमा बढी, सीधी भर्ती में अब से इतने साल और छूट

ट्रेंडिंग वीडियो