आपको बता दें कि, बीते 17 सितंबर को अनमोल जैन का एक्सीडेंट हो गया था। तभी से अनमोल डॉक्टरों की निगरानी में थे। हालांकि, कुछ दिन पहले डॉक्टरों ने अनमोल का ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। बावजूद इसके चिकित्सकों ने कई दिनों तक लगातार उसका इलाज किया, लेकिन उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिवार के लोगों ने उनके अंगदान करने का फैसला लिया। अंगदान की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज भोपाल में एक साथ तीन ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अनमोल के शरीर के अंगों को भोपाल के अलावा इंदौर और अहमदाबाद भेजा गया है।
दिल, किडनी और आंखें की गईं डोनेट
ब्रेड डेड घोषित किए गए अनमोल का दिल एयर एंबुलेंस की मदद से अहमदाबाद के लिए भेजा गया है। इसके लिए सिद्धांत हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। अनमोल की किडनी भोपाल के ही चिरायु अस्पताल भेजी गई, जहां एक जरूरतमंद मरीज के शरीर में इसे ट्रांसप्लांट किया जाएगा। तीसरा ग्रीन कॉरिडोर सिद्धांत अस्पताल से इंदौर तक लिए बनाया गया, जहां अनमोल का लिवर भेजा गया है। इसके अलावा अनमोल की आंखें भोपाल के हमीदिया अस्पताल को दान की गई हैं। यहां भी किसी जरूरतमंद मरीज को ये आंखें लगाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें- मिठाई की दुकान में घुसे चोर, पलक झपकते ही कर गए गल्ला खाली, CCTV न होता तो चोरी का पता भी न चलता
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो