पढ़ें ये खास खबर- अक्टूबर में रिकॉर्ड शुरुआत : 482 नए मरीजों के बाद संक्रमण 27 हजार के पार, अब तक 608 मौतें
प्रदेश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट राजधानी का
प्रदेश में सबसे अच्छा रिकवरी रेट यानी मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या राजधानी भोपाल की है। अब यहां पर रिकवरी रेट 85.13 फीसद है। साथ ही, कोरोना के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार 20343 पहुंच गई, शहर में अब तक 436 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : रेप ही नहीं बुजुर्गों से अत्याचार के मामले में भी देशभर में नंबर-1 है मध्य प्रदेश
अस्पतालों में फैला कोरोना
राजधानी के मोहल्लों से निकलकर अब कोरोना कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में फैलने लगा है। बुधवार को एम्स के 4 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, जीएमसी से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं। वहीं, जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल से 2 और बीएमएचआरसी से 1 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : दलित बच्चियों से रेप के मामले में नंबर-1 है ये राज्य, छेड़छाड़ में भी अव्वल
इन इलाकों में मिले संक्रमित
मिसरोद थाना और छोला मंदिर से एक-एक संक्रमित मिला है। पुलिस लाइंस नेहरू नगर में 5 लोग संक्रमित, चार इमली में 4, एलआईजी कोटरा में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह शहर में कोरोना के अब तक कुल मरीजों की संख्या 20343 हो गई है। कोरोना से अब तक 16552 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से कुल 436 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक शहर में 2,80,258 सैंपल लिए जा चुके हैं।