scriptएमपी में खुलने जा रहे हैं 280 नए CM Rise School, ढाई लाख बच्चों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा | 280 new CM Rise Schools are going to be opened in MP 2.5 lakh children will get modern education from 2024 25 year | Patrika News
भोपाल

एमपी में खुलने जा रहे हैं 280 नए CM Rise School, ढाई लाख बच्चों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा

मोहन सरकार का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश में 280 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के ढाई लाख और बच्चे इन आधुनिक स्कूलों में शिक्षा हासिल करेंगे।

भोपालMar 13, 2024 / 01:24 pm

Faiz

280 cm rise school will open in mp

एमपी में खुलने जा रहे हैं 280 नए CM Rise School, ढाई लाख बच्चों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश की नव गठित सरकार प्रदेश में विकास को लेकर लगातार कई अहम फैसले ले रही है। इसी कड़ी में मोहन सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल, प्रदेश में आगामी 2024-24 के शेक्षणिक सत्र से 280 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। इन सीएम राइज स्कूलों के जरिए प्रदेशभर के ढाई लाख से अधिक बच्चे आधुनिक पढ़ाई का लाभ ले सकेंगे। इस संबंध में मोहन सरकार के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी दी है।


मोहन सरकार के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगभग 280 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत, जॉब ओरिएंटेड और बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा विभाग लगातार काम कर रही है। वहीं, राज्य में बेहतर शिक्षा, संसाधन और पारदर्शी व्यवस्था को लेकर अधिकारी और कर्मचारी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक करीब ढाई लाख बच्चे सीएम राइस स्कूल से जुड़ चुके हैं। जबकि नए सभ में इन स्कूलों के खोले जाने के बाद ढाई लाख से अधिक बच्चे और आधुनिक शिक्षा का लाभ ले सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में जलती चिता पर सिगरेट रखने पहुंचे बचपन के दोस्त, पर श्मशान का मंजर देख उड़ गए होश


इन जिलों में खुलेंगे स्कूल

https://youtu.be/2WUFyX2kr3A

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, अनूपपुर, छतरपुर, सिंगरौली कटनी समेत अन्य जिलों में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा रतलाम, टीकमगढ़, खरगौन, रायसेन, सतना, जबलपुर, राजगढ़ और छिंदवाड़ा में भी सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही एमपी में बगावत, देखें आज का अपडेट


10 सालों में 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे

स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में आगामी 10 सालों में 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक प्रोगशालाएं, मार्डन क्लास, विकसित पुस्तकालय होंगे. विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में खुलने जा रहे हैं 280 नए CM Rise School, ढाई लाख बच्चों को मिलेगी आधुनिक शिक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो