मोहन सरकार के मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश में लगभग 280 नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत, जॉब ओरिएंटेड और बेहतर शिक्षा को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिक्षा विभाग लगातार काम कर रही है। वहीं, राज्य में बेहतर शिक्षा, संसाधन और पारदर्शी व्यवस्था को लेकर अधिकारी और कर्मचारी द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक करीब ढाई लाख बच्चे सीएम राइस स्कूल से जुड़ चुके हैं। जबकि नए सभ में इन स्कूलों के खोले जाने के बाद ढाई लाख से अधिक बच्चे और आधुनिक शिक्षा का लाभ ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में जलती चिता पर सिगरेट रखने पहुंचे बचपन के दोस्त, पर श्मशान का मंजर देख उड़ गए होश
इन जिलों में खुलेंगे स्कूल
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, अनूपपुर, छतरपुर, सिंगरौली कटनी समेत अन्य जिलों में सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा रतलाम, टीकमगढ़, खरगौन, रायसेन, सतना, जबलपुर, राजगढ़ और छिंदवाड़ा में भी सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी होते ही एमपी में बगावत, देखें आज का अपडेट
10 सालों में 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में आगामी 10 सालों में 9200 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए आधुनिक प्रोगशालाएं, मार्डन क्लास, विकसित पुस्तकालय होंगे. विद्यार्थियों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएंगी।