scriptकाम की खबर: आपकी जेब में रखा 2000 रुपये का नोट असली है या नकली? इस तरह पहचानें | 2000 rupee note is real or fake easy way to know | Patrika News
भोपाल

काम की खबर: आपकी जेब में रखा 2000 रुपये का नोट असली है या नकली? इस तरह पहचानें

रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से अधिक नकली नोट पकड़े जा चुके हैं। इसलिये ऐसे जानें असली और नकली नोट के बीच का फर्क।

भोपालJun 26, 2021 / 05:02 pm

Faiz

News

काम की खबर: आपकी जेब में रखा 2000 रुपये का नोट असली है या नकली? इस तरह पहचानें

भोपाल/ देश की नकली करंसी को नष्ट करने के लिये केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी को एक बेहतर कदम माना गया था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से अधिक नकली नोट पकड़े जा चुके हैं। यानी साफ है कि, सरकारी दावों के बावजूद नकली नोट एक बार फिर बाजार में आ रहे हैं।

रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5.45 करोड़ रुपये से ज्यादा के नकली नोट पकड़े गए हैं। इनमें 2 हजार रुपये के 8798 नकली नोट (इनका मूल्य- 17596000 रुपये था) पकड़े। नकली नोट जांचने की आपको कई तरकीबें पता होंगी, फिर भी रुपये से संबंधित कई सारी बाते ऐसी हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। इसलिए हम आपको 2 हजार के नोट के बारे में बताते हैं, जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि, आपको मिलने वाला नोट असली है या नकली।

 

ऐसे करें असली और नकली नोट की पहचान

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu

Hindi News / Bhopal / काम की खबर: आपकी जेब में रखा 2000 रुपये का नोट असली है या नकली? इस तरह पहचानें

ट्रेंडिंग वीडियो