इन ट्रेनों में सबसे अधिक लोड मुंबई से लखनऊ और बिहार जाने वाली ट्रेनों में है। छठ पर्व के लिए बिहार की ट्रेनें महीनों पहले बुक कर ली गई हैं। ग्वालियर से बिहार जाने वाली ट्रेन भी पूरी तरह भरी हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। इनमें एक ट्रेन बिहार के लिए बरौनी मेल है और दूसरी बड़ोदरा स्पेशल ट्रेन है। ये दोनों ही वीकली ट्रेनें हैं। हालांकि बिहार के लिए बड़ौनी स्पेशल और चंबल एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चल रही हैं, जो पूरी तरह फुल हैं।
पढ़ें ये खास खबर- फिर आए भूकंप के झटके, घरों से निकलकर भागे लगे लोग
लंबी वेटिंग
त्योहार को देखते हुए मुंबई जाने वाली मंगला एक्सप्रेस में ग्वालियर से 2 से 6 नवंबर तक स्लीपर क्लास फुल हो चुकी है। नए यात्रियों के लिए इसमें लंबी वेटिंग चल रही है। इसी तरह पंजाब मेल में भी स्लीपर क्लास फुल है। एसी थ्री में वेटिंग शुरू हो गई है। लखनऊ के लिए बरौनी मेल में भी अब रिजर्वेशन के लिए जगह नहीं बची है। 1 से 6 नवंबर तक इसमें 100 से ज्यादा वेटिंग हो चुकी है।
सेना का विमान क्रेश, पायरट ने सैंकड़ों फीट ऊपर से लगाई छलांग, देखें Video