script120 करोड़ रुपये में बन रहे 16 डिब्बे, जल्द शुरु होगी आलीशान कोचों वाली ये ट्रेन | 16 coach train worth Rs 120 crore | Patrika News
भोपाल

120 करोड़ रुपये में बन रहे 16 डिब्बे, जल्द शुरु होगी आलीशान कोचों वाली ये ट्रेन

ये ट्रेन अतिरिक्त यात्री सुविधाओं के साथ अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी

भोपालMar 03, 2022 / 02:37 pm

deepak deewan

coach2.jpg

भोपाल. केंद्र सरकार द्वारा घोषित नई वंदे भारत ट्रेनों में से एक मध्यप्रदेश से भी संचालित होगी. यह ट्रेन अप्रैल से शुरू होगी जोकि भोपाल से नई दिल्ली तक जाएगी. इस तरह ये नई वंदे भारत प्रदेश की राजधानी भोपाल को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ेगी. इस नई ट्रेन के कोच तैयार हो रहे हैं. वंदे भारत की ये ट्रेन अतिरिक्त यात्री सुविधाओं के साथ अधिक आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी. ये हल्की और ऊर्जा-कुशल भी होगी. नई वंदे भारत ट्रेन 16 डिब्बों वाली होगी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 120 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

16 डिब्बों वाली नई वंदे भारत ट्रेन में एसी-1, एसी-2 और एसी-3 तीनों श्रेणियां होंगी- अधिकारियों के अनुसार 16 डिब्बों वाली नई वंदे भारत ट्रेन में एसी-1, एसी-2 और एसी-3 तीनों श्रेणियां होंगी. आगामी वंदे भारत ट्रेन के संचालन से भोपाल से दिल्ली के बीच हमेशा बने रहनेवाले वेटिंग के हालात से मुक्ति मिलने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें – अप्रैल से शुरू होगी नई वंदे भारत ट्रेन, कम समय में तय करेगी राजधानी दिल्ली की दूरी

vande.jpg

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन के प्रारंभ होने से दिल्ली और भोपाल के बीच का सफर कम समय में तय किया जा सकेगा. इसे अप्रैल से रानी कमलापति स्टेशन से चलाए जाने की संभावना जताई जा रही है. इसके शुरू होने के साथ ही दिल्ली और भोपाल के बीच की यात्रा अधिक आरामदेह होगी.

16 डिब्बों वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 120 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान, इसके कोच बनाए जा रहे सर्वसुविधायुक्त- अब तक रेलवे देशभर में कुल 102 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू कर चुका है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में नई तकनीक के उपयोग के साथ हल्के वजन वाले बोगी लगाई जाएंगी. साथ ही आधुनिक ट्रांसफार्मर और मोटर आदि के लिए भी निर्देश दिए जा चुके हैं.16 डिब्बों वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर 120 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. दरअसल इसके कोच सर्वसुविधायुक्त बनाए जा रहे हैं. अभी तक सिटिंग चेयर वाली वंदे भारत ट्रेन ही चलाई गई हैं. अब रेल मंत्रालय स्लीपर सुविधाओं वाली वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी में है.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88hah4

Hindi News / Bhopal / 120 करोड़ रुपये में बन रहे 16 डिब्बे, जल्द शुरु होगी आलीशान कोचों वाली ये ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो