scriptबगैर अनुमति के 15 पेड़ काटे, दर्ज होगा मामला | 15 trees cut without permission | Patrika News
भोपाल

बगैर अनुमति के 15 पेड़ काटे, दर्ज होगा मामला

कलियासोत किनारे स्थित फार्म हाउस: शिकायतकर्ता चार घंटे तक मौके पर खड़े रहे, तब हुई जांच

भोपालDec 28, 2020 / 02:34 pm

Pushpam Kumar

बगैर अनुमति के 15 पेड़ काटे, दर्ज होगा मामला

बगैर अनुमति के 15 पेड़ काटे, दर्ज होगा मामला

भोपाल. कलियासोत किनारे रविवार को फार्म हाउस में बिना अनुमति पेड़ काटने का मामला सामने आया। शिकायतकर्ता राशिद खान व सतीश नायक को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन व निगम प्रशासन को सूचना दी। निगम की ओर से एएचओ को जांच के लिए भेजा गया। एएचओ एमएस तिवारी का कहना है कि करीब 15 पेड़ काटे गए हैं। यथास्थिति रखने को कहा गया है, सोमवार को उद्यान की टीम लकड़ी जब्त करने के साथ मामला दर्ज करेगी। शिकायतकर्ता राशिद खान और सतीश नायक कार्रवाई कराने मौके पर करीब चार घंटे तक खड़े रहे। यहीं से उन्होंने कटे हुए पेड़ों के फोटो खींचकर एसडीएम से लेकर कलेक्टर, निगमायुक्त व वृक्ष अधिकारी तक शिकायत की।
पटवारी को बुलाकर पंचनामा बनाया गया। बताया जा रहा है कि एक कॉलेज संचालक ने यहां करीब 14 एकड़ क्षेत्रफल में फार्म हाउस विकसित कर रखा है, यहां कई तरह के पेड़ हैं। वृक्ष अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इन पेड़ों को काटने कोई अनुमति नहीं ली गई है, इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhopal / बगैर अनुमति के 15 पेड़ काटे, दर्ज होगा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो