रात करीब साढ़े सात बजे लिफ्ट एकाएक बंद होने से उसके अंदर सवार मुसाफिर घबरा गए। पंखे व बिजली ऑफ होने से छटपटाते रहे। कुछ देर तक वे बीचोंबीच फंसे रहे, उसके बाद लिफ्ट बेस के नीचे खिसक गई। गनीमत रही कि अंदर फंसे यात्रियों ने लिफ्ट के दरवाजों में मोबाइल व हाथ फंसा कर इतनी जगह बना दी थी कि उससे थोड़ी हवा अंदर जा सके।
यह भी पढ़ेंः रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में 4 घंटे फंसा रहा पूरा परिवार, रोते रहे छोटे-छोटे बच्चे, VIDEO
बताया गया कि प्लेटफार्म दो पर ट्रेन से उतरने के बाद 15 यात्री अपने सामान के साथ आरओबी (rob) पर लिफ्ट से नीचे प्लेटफॉर्म एक पर आने के लिए सवार हुए थे। ये यात्री लिफ्ट में साढ़े सात बजे घुसे थे और सवा 8 बजे तक फंसे रहे। अंदर फंसे होने के कारण गर्मी के चलते घबराहट होने लगी। कड़ी मशक्तत के बाद रेलवे के इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मचारी लिफ्ट का दरवाजा खोल पाए।
आरपीएफ (rpf) ने बताया कि मामला करीब आठ बजे रात का है और बीस मिनट में ही यात्रियों को लिफ्ट के बाहर निकाल लिया गया था। स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर दिसम्बर 2018 में लिफ्ट लगाई गई थी। तब से लेकर अब तक कई बार खराब हो चुकी है। पूर्व में कई माह तक लिफ्ट बंद पड़ी रहती थी। बताया गया कि लिफ्ट एक बार में 500 किग्रा वजन का भार सह सकती है। दस लोग चढ़-उतर सकते हैं। दस के बाद यह ओवरलोड मानी जाती है।
मेंटीनेंस न होने से आए दिन खराब
आरपीएफ के अनुसार घटना ओवरलोडिंग के चलते हुई है। लिफ्ट में एक साथ 15 लोगों के चढ़ने से वह लोड नहीं झेल पाई। भले ही मंगलवार की रात ओवरलोडिंग के चलते लिफ्ट खराब हुई हो, लेकिन यह पहला मामला नहीं है। स्टेशन में आए दिन लिफ्ट खराब होती रहती है। बीते साल भी लिफ्ट खराब होने से दो युवक उसके अंदर फंस गए थे। बताया गया कि स्टेशन प्रबंधन द्वारा यात्री सुविधाओं की अनदेखी की जाती है। लिफ्ट और एस्केलेटर चल रहे हैं या बंद पड़े हैं, इसे देखने वाला कोई नहीं है।
खंडवा रेलवे स्टेशन पर 4 घंटे फंसा रहा परिवार
इससे एक दिन पहले खंडवा रेलवे स्टेशन पर नासिक से आया एक परिवार भी लिफ्ट में फंस गया। चार घंटों की मशक्कत के बाद पूरे परिवार को निकाला गया। इस दौरान दो छोटे-छोटे बच्चे और माता पिता काफी देर तक लिफ्ट में परेशान होते रहे। चार घंटे तक रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल था।
यहां पढ़ें विस्तृत समाचार
रेलवे स्टेशन की लिफ्ट में 4 घंटे फंसा रहा पूरा परिवार, रोते रहे छोटे-छोटे बच्चे, VIDEO