लाइफ जैकेट पहनते तो बच जाती जान
नाव पलटने से 11 लोगों की मौत सुनते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव का तालाश करने में जुट गए। अभी तक 11 लोगों का शव बरामद हो गया हैं। और 6 लोगों का समय रहते बचा लिया गया। लोगों का कहना है कि अगर लाइफ जैकेट पहने होते तो ये हादसा नहीें होता और शायद इन सभी की जान बच जाती।
बड़ा सवाल! एक नाव में इतने लोग कैसे हुए सवार
वही इस घटना में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं। लोगों का कहना है कि एक नाव में 10 से 15 लोग सवार होकर गणपति का विसर्जन कर रहे थे और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी खड़े होकर ये सब देखकर अनदेखा कर रहे थे। अगर अधिकारी अपना काम ठीक से करते इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
4-4 लाख रुपये देने की घोषणा
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि 06 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से चार – चार लाख की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। शर्मा मौके पर रहकर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और परिजनों की हर संभव मदद करेंगे। पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद हैै।