जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश का हिस्सा रह चुके छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं, इस कारण स्टूडेंट्स अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद भी यही जताई जा रही है कि 10 वीं-12 बोर्ड परीक्षा का परिणाम इसी सप्ताह या अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी हो जाएगा।
आपका रिजल्ट आते ही आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप mpresults.nic.in इस लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमें आप अपनी क्लास को चुनने के बाद इंटर करेंगे तो एक पेज फिर ओपन होगा, जिसमें आप अपने रोल नंबर लिखें, फिर उसमें अपना एप्लीकेशन नंबर डालें और सब्मिट कर दें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी आंखों के सामने होगा, इसके अलावा आप एक और लिंक mpbse.nic.in पर क्लिक कर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, इसके लिए आपको लिंक पर क्लिक करने के बाद नीचे ही नजर आ रहे परीक्षा परिणाम पर क्लिक करना होगा, फिर अपनी क्लास चुनने के बाद ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार ही अपना रिजल्ट देख सकते हैं।