script222 करोड़ में बनेगी 105 फीट चौड़ी सीमेंट कांक्रीट की रोड | 105 feet wide CC road to be built in 222 crores in Kolar | Patrika News
भोपाल

222 करोड़ में बनेगी 105 फीट चौड़ी सीमेंट कांक्रीट की रोड

सिक्सलेन के लिए बिजली खंभे हटेंगे, जमीन समतल की जाएगी, कलक्टर ने हुजूर विधायक के साथ कोलार में किया निरीक्षण

भोपालOct 28, 2022 / 09:40 am

deepak deewan

kolar_6_lane.png
भोपाल. डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी नगर कोलार मुख्यमार्ग आगामी एक साल में फोरलेन से सिक्सलेन हो जाएगा। इससे 3.5 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। लोक निर्माण विभाग यानि पीडब्ल्यूडी पूरे 222 करोड़ रुपए की लागत से इस सड़क का विस्तार कराएगा। 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस रोड का भूमिपूजन करेंगे। गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ कलक्टर अविनाश लवानिया ने बीमाकुंज पर भूमिपूजन की तैयारियों का अवलोकन किया।
शहर की ऐसी पहली सीसी सिक्सलेन होगी जिसकी लंबाई 15 किमी रहेगी और चौड़ाई 105 फीट – कोलार गोल जोड़ से कोलार तिराहे तक प्रस्तावित सिक्सलेन पूरी तरह से सीमेंट कांक्रीट सीसी की बनेगी। यह सड़क शहर की ऐसी पहली सीसी सिक्सलेन होगी जिसकी लंबाई 15 किमी रहेगी और चौड़ाई 105 फीट होगी। सड़क के बीच में डिवाइडर व दोनों तरफ फुटपाथ बनेंगे। स्ट्रीट लाइट भी नए सिरे से लगाई जाएंगी। सड़क पर सीसीटीवी भी लगेंगे।
सिक्सलेन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3.5 साल पहले घोषणा की थी- 29 अक्टूबर को बीमाकुंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा इस रोड का भूमिपूजन करेंगे। कोलार मार्ग को सिक्सलेन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3.5 साल पहले घोषणा की थी।
गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ कलक्टर अविनाश लवानिया इसका निरीक्षण करने कोलार पहुंचे। उन्होंने बीमाकुंज पर भूमिपूजन की तैयारियों का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल के बीच में आ ही बिजली लाइनों को हटाने के लिए संबंधित बिजली कंपनियों के अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा ऊंची नीची जगह को समतल करने के लिए नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Hindi News / Bhopal / 222 करोड़ में बनेगी 105 फीट चौड़ी सीमेंट कांक्रीट की रोड

ट्रेंडिंग वीडियो