script10 हजार कार-बाइकों का बचेगा 15 किमी का फेर, सालभर में बनकर तैयार हो जाएगी सड़क | 10 thousand cars and bikes going from Bhopal to Vidisha via Raisen will save 15 km detour | Patrika News
भोपाल

10 हजार कार-बाइकों का बचेगा 15 किमी का फेर, सालभर में बनकर तैयार हो जाएगी सड़क

Bhopal to Vidisha via Raisen मध्यप्रदेश के 10 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए नई सड़क बन रही है जोकि 15 किमी का फेर बचाएगी।

भोपालNov 16, 2024 / 05:22 pm

deepak deewan

Bhopal to Vidisha via Raisen

Bhopal to Vidisha via Raisen

मध्यप्रदेश के 10 हजार से ज्यादा वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए नई सड़क बन रही है जोकि 15 किमी का फेर बचाएगी। भोपाल से रायसेन होते हुए विदिशा जानेवाले लोगों को यह राहत मिलेगी। भोपाल से रायसेन रोड होते हुए विदिशा के लिए नई सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क के चालू हो जाने के बाद रायसेन से विदिशा जाने वाले वाहन चालक बारला से सीधे विदिशा पहुंच सकेंगे। उन्हें सलामतपुर चौराहा और सांची होकर नहीं जाना पड़ेगा। इससे न केवल 15 किमी का फेर बचेगा बल्कि करीब आधा घंटे का समय भी बचेगा। भोपाल से सीधे विदिशा जानेवालों को यह लाभ नहीं मिलेगा।
भोपाल से रायसेन होते हुए विदिशा जाने वालों की सुविधा के लिए रायसेन के आगे बारला के पास से नई सड़क बनाई जा रही है। यह सड़क मोड़ीकोड़ी से विदिशा तक बन रही है। इस रोड के बन जाने के बाद रायसेन होकर विदिशा जानेवालों का सलामतपुर चौराहा और सांची जाने की झंझट खत्म हो जाएगी, वे बारला से सीधे विदिशा पहुंच सकेंगे।
यह भी पढ़ें: एमपी में बनेगा एक और बड़ा एयरपोर्ट, नए हवाई अड्डे के लिए एएआई ने शुरु किया सर्वे

यहां दो सड़क प्रोजेक्ट चल रहे हैं। विदिशा हिनौतिया परियोजना के तहत 27 किमी की सड़क बनाई जा रही है। इधर मोड़ीकोड़ी से विदिशा प्रोजेक्ट के तहत करीब 20 किमी की सड़क बनाई जा रही है। एनएच-146 पर बनाई जा रही ये सड़क विदिशा से आगे सागर तक जाएगी जोकि भोपाल से मिलेगी। एनएचएआई ने दिसंबर 2025 तक हर हाल में सड़क निर्माण की बात कही है।
एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार पूरा प्रोजेक्ट करीब 720 करोड़ रुपए का है। इस प्रोजेक्ट से भोपाल से रायसेन होकर विदिशा सागर रोड तक रोजाना जानेवाले करीब 10 हजार से ज्यादा कार बाइक वालों की सहूलियत बढ़ जाएगी। अभी इन वाहनचालकों को भोपाल से रायसेन होते विदिशा जाने के लिए सलामतपुर चौराहा और सांची होकर जाना पड़ता है। नई सड़क से कार बाइकवालों का फेर भी बचेगा और समय भी कम लगेगा। बता दें कि भोपाल से विदिशा के सीधी रोड भी महज 57 किमी लंबी है।

Hindi News / Bhopal / 10 हजार कार-बाइकों का बचेगा 15 किमी का फेर, सालभर में बनकर तैयार हो जाएगी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो