scriptSeema Haider: ‘भौजी पाकिस्तान के पूजेले श्री राम के…’ सीमा-सचिन पर बना ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर | Seema Haider Bhojpuri New Song viral on instagram youtube and facebook | Patrika News
भोजपुरी

Seema Haider: ‘भौजी पाकिस्तान के पूजेले श्री राम के…’ सीमा-सचिन पर बना ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर

Seema Haider Bhojpuri New Song: सीमा हैदर के बारे में हर रोज कई नई-नई बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोग उसे असली प्रेमिका तो कुछ उसे पाक जासूस कह रहे हैं। लेकिन इन सभी के बीच सीमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
 
 

Jul 24, 2023 / 01:23 pm

Adarsh Shivam

Seema Haider Bhojpuri New Song:

भोजपुरी सिंगर लगातार सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर गाना बनाकर रिलीज कर रहे हैं

Seema Haider Bhojpuri New Song: इन दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर सुर्खियों में बनी हुई हैं लेकिन, पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्यार की खातिर सरहद पार कर आईं सीमा अब इंडिया में ही अपने बॉयफ्रेंड संग रहना चाहती हैं। सीमा की कहानी फिल्मी है, साथ ही खतरे में भी है।
इस समय सीमा उस मोड़ पर खड़ी है, जहां उसे सरहद पार और भारत में भी जान के खतरे की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल सीमा हैदर यूपी एटीएस की रडार पर हैं। ATS सीमा और सचिन से लगातार पूछताछ कर रही है और उनसे उनके राज उगलवाने की कोशिश में भी जुटी है। दो दिन लगातार पूछताछ हुई है।
इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक तमाम वीडियो हो रहे हैं वायरल
इसी बीच सचिन और पाकिस्तानी सीमा हैदर के इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक तमाम वीडियो वायरल हो रहे हैं। सीमा हैदर पर बना ये भोजपुरी गाना भारत से लेकर पाकिस्तान तक वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अभी तक एक मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
सोशल मीडिया पर अभी जो गाना ट्रेंड कर रहा है। वो कुछ इस तरह से है। “हो गईल सीमा के सचिन से लव जी, ऑनलाइन खेलत में ऐ दादा PUBG, आईल बारी इंडिया में दो गो बॉर्डर फान के, भौजी पाकिस्तान के पूजेली श्री राम के…’ इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सीमा हैदर का बताते हुए कई वीडियोज देखे जा रहे हैं, जिसमें डांस के नए और पुराने वीडियो भी हैं।
https://youtu.be/uFcY2mVm4LI


सीमा के वीडियो पर यूजर्स ने ये किया कमेंट

इतना ही नहीं इस वीडियो पर लोग तरह तरह कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि ये एक आतंकवादी भी हो सकती है इसे पाकिस्तान भेज देना चाहिए जो मेरी बात से सहमत है लाइक करे। दूसरे यूजर्स ने लिखा कि यह सचिन तो सनी देवल से भी खतरनाक है निकला। वहीं एक और यूजर्स ने लिखा कि सनातन धर्म में आपका स्वागत है।




Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Seema Haider: ‘भौजी पाकिस्तान के पूजेले श्री राम के…’ सीमा-सचिन पर बना ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर

ट्रेंडिंग वीडियो