scriptइस खास अंदाज में निधि झा ने मंगेतर यश कुमार से किया प्यार का इजहार, वीडियो हो रहा वायरल | Nidhi Jha Share Romantic Video on Instagram | Patrika News
भोजपुरी

इस खास अंदाज में निधि झा ने मंगेतर यश कुमार से किया प्यार का इजहार, वीडियो हो रहा वायरल

इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रहीं भोजपुरी इंडस्ट्री की लूलिया कही जाने वाली निधि झा (Nidhi Jha) ने बेहद ही खास अंदाज में अपने मंगेतर और एक्टर यश कुमरा मिश्रा (Yash Kumar Mishra) से प्यार का इंजहार किया है. उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Mar 07, 2022 / 04:46 pm

Vandana Saini

nidhi_jha.jpg

इस खास अंदाज में निधि झा ने मंगेतर यश कुमार से किया प्यार का इजहार

भोजपुरी इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म में उनके साथ एक्टर और उनके मंगेतर एक्टर यश कुमरा मिश्रा (Yash Kumar Mishra) भी नजर आएंगे. फिल्म में यश कुमार पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म में निधि झा छबीली का किरदार में नजर आएंगी. निधि झा अक्सर फिल्म की शूटिंग से फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. हाल में निधि झा ने बेहद ही खास अंदाज में यश कुमार से प्यार का इंजहार किया है.
जी हां, निधि झा ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो में निधि झा छबीली के ही लुक में नजर आ रही हैं. साथी ही वो फिल्म ‘हम आपके दिल में रहते है’ का गाना ‘चुप गया बादली में’ गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही हैं. निधि झा की इस वीडियो को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसके अलावा वो अक्सर यश कुमार के लिए इस तरह के वीडियो साझा कर अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं. साथ ही वो यश कुमार के साथ भी रील्स बना कर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. निधि झा के इंस्टाग्राम पर उनके ऐसे कई रोमांटिक वीडियो देखने को मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें

निरहुआ के रिक्शा पर सवार होना चाहते हैं कपिल शर्मा, पूछ लिया ऐसा सवाल एक्टर का चेहरा शर्म से हो गया लाल

बता दें कि निझि झा ने 5 साल की दोस्ती और 3 साल का रिलेशनशिप के बाद भोजपुरी एक्टर यश कुमार संग सगाई कर ली और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बधने वाले हैं. इसके अलावा दोनों के काम के बारे में बात करें तो, दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो जल्द फिल्म ‘इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह’ के बाद कई और फिल्मों में साथ नजर आएंगे. दोनों की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. इतना ही नहीं दोनों ने साथ में कई म्यूजिक एल्बम्स में भी काम किया है और अपने आवाज दी है.

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / इस खास अंदाज में निधि झा ने मंगेतर यश कुमार से किया प्यार का इजहार, वीडियो हो रहा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो