scriptखेसारी लाल की ये एक्ट्रेस है सुपर बोल्ड, हर दिन शेयर करती हैं संसेशनल फोटो-वीडियो | Neha Malik Sensational Photo Video Viral | Patrika News
भोजपुरी

खेसारी लाल की ये एक्ट्रेस है सुपर बोल्ड, हर दिन शेयर करती हैं संसेशनल फोटो-वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल की हीरोइन कहे जाने वाली नेहा मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही वो हर दिन अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. आप भी देखें एक्ट्रेस की ये दिलकश अंदाज.

Mar 09, 2022 / 01:35 pm

Vandana Saini

neha_malik.jpg

खेसारी लाल की ये एक्ट्रेस है सुपर बोल्ड, हर दिन शेयर करती हैं संसेशनल फोटो-वीडियो

भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस नेहा मलिक ने अपने दमदार अभिनय और अंदाज से इंडस्ट्री और फैंस के बीच अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. नेहा मलिक मलिक फिल्मों में जितने सीधे और साधारण किरदार में नजर आती हैं उससे कई ज्यादा बोल्ड वो अपनी असल लाइफ में.
नेहा मलिक ने कई फिल्मों और म्यूजकि एल्बम्स में काम किया है, लेकिन उनको असल पहचान खेसारी लाल के साथ मिली, जिसके बाद उनको खेसारी लाल की हीरोइन के तौर पर जाना जाता है. दरअसल, नेहा मलिक खेसारी लाल यादव के साथ ‘तेरे मेरे दरमियान’ गाने में नजर आईं थीं.
यह भी पढ़ें

मोनालिसा और विक्रांत सिंह का प्यार देख आ जाएगी आपके चेहरे पर भी मुस्कान, एक्ट्रेस ने शेयर की बेहद रोमांटिक वीडियो

गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा नेहा मलिक सोशल मीडिया संसेशन के तौप पर भी जानी जाती है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही वो हर दिन अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं.
उनको इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन तक फैंस फॉलो करते हैं. नेहा का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड और स्टिनिंग फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है. इन दिनों नेहा मलिक मालदिव में छूट्टियां मना रही है और वहां से अपनी डैशिंग लुक्स वाली फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं.
नेहा मलिक एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं. नेहा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘भनवारी का जाल’ से की थी. नेहा की पहली फिल्म ही हिट साबित हुई. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्मी में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ी थी.
आज के समय में वो भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आती हैं. इसके अलावा नेहा ‘धुप में ना चल’, ‘सखियां’, ‘ठुमका गाना’, ‘लुत के ना आना’, ‘इश्क करले’, ‘एटीएम दी मशीन’, ‘मेरी वली सरदारनी’ और ‘कुर्ता पाजामा’ जैसे हिट म्यूजिक एल्ब्मस में नजर आ चुकी हैं.

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / खेसारी लाल की ये एक्ट्रेस है सुपर बोल्ड, हर दिन शेयर करती हैं संसेशनल फोटो-वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो