नेहा मलिक ने कई फिल्मों और म्यूजकि एल्बम्स में काम किया है, लेकिन उनको असल पहचान खेसारी लाल के साथ मिली, जिसके बाद उनको खेसारी लाल की हीरोइन के तौर पर जाना जाता है. दरअसल, नेहा मलिक खेसारी लाल यादव के साथ ‘तेरे मेरे दरमियान’ गाने में नजर आईं थीं.
गाने में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा नेहा मलिक सोशल मीडिया संसेशन के तौप पर भी जानी जाती है. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. साथ ही वो हर दिन अपनी खूबसूरत और बोल्ड फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं.
उनको इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन तक फैंस फॉलो करते हैं. नेहा का इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड और स्टिनिंग फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है. इन दिनों नेहा मलिक मालदिव में छूट्टियां मना रही है और वहां से अपनी डैशिंग लुक्स वाली फोटो-वीडियो शेयर कर रही हैं.
नेहा मलिक एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं. नेहा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘भनवारी का जाल’ से की थी. नेहा की पहली फिल्म ही हिट साबित हुई. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्मी में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच अपनी गहरी छाप छोड़ी थी.
आज के समय में वो भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आती हैं. इसके अलावा नेहा ‘धुप में ना चल’, ‘सखियां’, ‘ठुमका गाना’, ‘लुत के ना आना’, ‘इश्क करले’, ‘एटीएम दी मशीन’, ‘मेरी वली सरदारनी’ और ‘कुर्ता पाजामा’ जैसे हिट म्यूजिक एल्ब्मस में नजर आ चुकी हैं.