script51 साल में तीसरी बार बेटी के पापा बने मनोज तिवारी, पत्नी संग शेयर की फोटो | Manoj Tiwari blessed with baby girl, Saraswati arrived after Lakshmi, wife photos goes viral on social media | Patrika News
भोजपुरी

51 साल में तीसरी बार बेटी के पापा बने मनोज तिवारी, पत्नी संग शेयर की फोटो

बीजेपी नेता और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी के घर एक बार फिर से गूंजी बच्ची की किलकारी। 51 साल की उम्र में यह तीसरी बार है जब वह फिर से बेटी के पिता बने हैं। मनोज तिवारी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की पत्नी संग पहली तस्वीर और लिखी बेहद इमोशनल बात….

Dec 12, 2022 / 10:36 pm

Anju Chaudhary Bajpai

Manoj Tiwari blessed with baby girl

Manoj Tiwari

Manoj Tiwari भोजपुरी सुपस्टार, सिंगर, एक्टर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए एक बेहद ही इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी सुरभि तिवारी के साथ एक फोटो शेयर करने के साथ ही यह जानकारी भी दी है कि उनके घर फिर से एक बेटी ने जन्म लिया है। आपको बता दें कि हाल ही में मनोज तिवारी ने अपनी वाइफ सुरभि तिवारी की धूमधाम से गोदभराई की रस्म का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह जल्द ही बच्चे के पिता बनने वाले हैं। मनोज तिवारी और उनके सभी फैंस को इस पल का बेसब्री से इंतजार था। अब मोनज तिवारी के इस पोस्ट को पढ़कर फैंस बेहद खुश है और उन्हें खूब बधाई दे रहें हैं। मनोज तिवारी के घर परिवार में जश्न का माहौल छाया हुआ है।
मनोज तिवारी ने पहली फोटो की शेयर

मनोज तिवारी ने पत्नी सुरभि तिवारी के साथ अस्पताल की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो के साथ मनोज तिवारी ने एक बेहद ही इमोशनल नोट भी लिखा। मनोज तिवारी ने लिखा कि ‘बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर में लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है..आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है.. उसपे आप सभी का आशीर्वाद बना रहे.. सुरभि-मनोज तिवारी…

यह भी पढ़ें

लग्जरी कारों की हैं शौकीन, करोड़ों में है Deepika Padukone की हर महीने की कमाई



फैंस हैं बेहद खुश
इस पोस्ट को शेयर करने के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर मनोज तिवारी को बधाई आनी शुरू हो गई। उनके सभी रिश्तेदार, फैंस, सेलिब्रिटिज और बाकी हस्तियां उन्हें ढेरों बधाई दे रहें हैं। manoj tiwari ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में एक फोटो भी शेयर की है जिसमें उनकी वाइफ नजर आ रहीं हैं। अभीतक तक मनोज तिवारी ने अपनी बेटी की झलक सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।

यह भी पढ़ें

40 ब्रांड के ‘ब्रांड एंबेसडर’ हैं Shahrukh Khan, नेटवर्थ सुनकर उड़ जाएंगे होश

https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1602240837228048391?ref_src=twsrc%5Etfw
मनोज तिवारी और उनके घर के सभी सदस्य बेहद खुश हैं। मनोज तिवारी bhojpuri cinema के नामी एक्टर हैं उनकी फिल्में आते ही सुपरहिट हो जाती हैं। मनोज तिवारी की फिल्मों और गानों के फैंस दीवाने हैं।

यह भी पढ़ें

25 साल की उम्र में Janhvi Kapoor ने हासिल किया वो मुकाम, जो कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं कर पाई

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / 51 साल में तीसरी बार बेटी के पापा बने मनोज तिवारी, पत्नी संग शेयर की फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो