scriptसावन के इस पावन महीने में ‘दे-दना-दन’ बोल बम सांग हो रहे हैं रिलीज, भोलेनाथ भक्तों के लिए एक और धमाकेदार गाना हुआ रिलीज | bhojpuri song Shivji Ke Chhuye Charanwa song Khushi Kakkar and Kajal Tripathi Release | Patrika News
भोजपुरी

सावन के इस पावन महीने में ‘दे-दना-दन’ बोल बम सांग हो रहे हैं रिलीज, भोलेनाथ भक्तों के लिए एक और धमाकेदार गाना हुआ रिलीज

Shivji Ke Chhuye Charanwa song Release: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ खुशी कक्कर और काजल त्रिपाठी का बोल बम सांग ‘शिवजी के छुए चरणवा’

मुंबईJul 23, 2024 / 06:39 pm

Saurabh Mall

Shivji Ke Chhuye Charanwa song Release

Shivji Ke Chhuye Charanwa song Release

भोलेनाथ को समर्पित महीना सावन की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है। सावन के इस पावन महीने में भोजपुरी गायक भी भोलेनाथ को समर्पित गीत की तैयारी में जुट गए हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से सिंगर खुशी कक्कर ने सावन के पवित्र महीने की शुरुआत पर भक्तिमय गाना ‘शिवजी के छुए चरणवा’ (Shivji Ke Chhuye Charanwa) रिलीज किया गया है। यह गाना बोल बम श्रद्धालुओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। इस सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है। इस गाने को अभिनेत्री काजल त्रिपाठी पर फिल्माया गया है।

गाने में दिखेगा शिव भक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक

इस गाने के बोल और संगीत में शिव भक्ति की गहराई और ऊर्जा का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है। शिवजी के छुए चरणवा’ में काजल त्रिपाठी ने अपने खूबसूरत एक्सप्रेशन का जलवा बिखेरा है। गाने का वीडियो भी बहुत आकर्षक है, जिसमें सावन के महीने में शिव भक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक दिखाई दे रही है।
 Kajal Tripathi
Kajal Tripathi
इस सांग की शुरुआत में काजल बोल बम का नारा लगाते हुए कहती है कि ‘सगरौ मचल हाहाकार हो, पेड़ रूख दिहली उखार हो, चढ़त सवानवा हो चढ़त सवानवा, गंगा मइया चल दिहली शिवजी के छुएला चरनवा…’

शिवजी का गुणगान करते दिखेंगी एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम गाना ‘शिवजी के छुए चरनवा’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर खुशी कक्कड़ ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने माँ गंगा और शिवजी का गुणगान करते हुए शानदार अदाकारी किया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडीटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, ड्रोन अतुल सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Hindi News/ Entertainment / Bhojpuri / सावन के इस पावन महीने में ‘दे-दना-दन’ बोल बम सांग हो रहे हैं रिलीज, भोलेनाथ भक्तों के लिए एक और धमाकेदार गाना हुआ रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो