नया भोजपुरी गाना
इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं और कोरियोग्राफर सनी सोनकर। इसका प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है।Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव का लेटेस्ट गाना ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ रिलीज, पति से की ये डिमांड
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का पति नशे में धुत एक गाड़ी से किसी पराई लड़की के सहारे के साथ उतरता है, जिसे वो लड़की किस करती है।सवतिया प मरे लगला गाना
ये नजारा माही श्रीवास्तव देखकर अवाक रह जाती है। जब वो अपने पति के पास जाती है तो दूसरी लड़की गाड़ी में बैठकर चली जाती है। अपने पति की बेवफाई देखकर माही श्रीवास्तव नाराज हो जाती है।Bhojpuri Movie: ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ का फर्स्ट लुक रिलीज, दंगल करने आ रही हैं अंजना सिंह!
भोजपुरी गाने ‘सवतिया प मरे लगला’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिल्पी राज ने आवाज में गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव के साथ अवनीश आर्या ने पति की भूमिका में हैं। यहां देखिए गाना:Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव लेकर आई हैं ‘सवतिया प मरे लगला’, आते ही छा गया गाना