भोजपुरी

Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव का लेटेस्ट गाना ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ रिलीज, पति से की ये डिमांड

Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और गायिका गोल्डी यादव का नया गाना  ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ रिलीज हो गया है। इसमें एक्ट्रेस अपने पति से नई डिमांड करती दिख रही हैं।

मुंबईJan 16, 2025 / 04:52 pm

Jaiprakash Gupta

Bhojpuri Song 2025: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की जोड़ी ने एक नया गाना बनाया है। इसका नाम है ‘सासुजी के हार्ट अटैक’। ये लेटेस्ट भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 

सासुजी के हार्ट अटैक गाना

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गाना ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है,जबकि संगीतकार आर्या शर्मा हैं।
यह भी पढ़ें

Bhojpuri Movie: ‘छोटकी दीदी-बड़की दीदी’ का फर्स्ट लुक रिलीज, दंगल करने आ रही हैं अंजना सिंह!

ये गाना बहू के सास के प्रति प्यार पर आधारित है। इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि बहू बनी माही श्रीवास्तव की सास उसकी बात नहीं मान रही है, जबकि वो अपने सास की हर वक्त ख्याल रखती है और खाने में परहेज पर ध्यान रखती है। उसकी सास अपने मन की करती रहती है। इस पर वो अपनी सास की परेशानी अपने पति को फोन पर बता रही है और दिल्ली से वापस घर आने को कह रही है।
यह भी पढ़ें

Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू ने मचाया तहलका, इस साल का पहला गाना ‘गजबे के डोले’ रिलीज

लेटेस्ट भोजपुरी गाना

 इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। यहां देखिए ये भोजपुरी गाना: 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Bhojpuri Song: माही श्रीवास्तव का लेटेस्ट गाना ‘सासुजी के हार्ट अटैक’ रिलीज, पति से की ये डिमांड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.