उद्योग क्षेत्र से पानी बहकर बायपास की तरफ आया। धारूहेड़ा तिराहे पर करीब चार फीट तक पानी भर गया। बड़ी बस और ट्रैक्टर तक के पहिए पानी में डूब गए। बायपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। भगत ङ्क्षसह कॉलोनी के दोनों मुख्य रास्ते, आवासीय ब्लॉक, रेवाड़ी-पलवल हाईवे सभी पर कई फीट पानी भर गया।
एएसपी आवास के पीछे खाली मैदान भरारीको पाŸवनाथ मॉल से पहले कैपिटल मॉल के पीछे और साइड में खाली भूखंड में बारिश के पानी का डायवर्जन करती है। ये भूखंड बारिश के बाद उफन गए। पाŸवनाथ मॉल से मुकदम चौक को जाने वाली रोड पर नाला ओवरफ्लो होकर बहने लगा। एएसपी आवास के पीछे खाली भूखंड भी पानी से भर गया। सारा पानी बालिका स्कूल से मुकदम चौक की तरफ जाने वाले रोड पर भर गया। पूरे रोड और फुटपाथ पर एक फीट तक पानी नाले के रुप में बहने लगा। इसी तरह थाना फेज तृतीय से परिवहन कार्यालय तक गौरवपथ पर पानी भर गया।
भिवाड़ी मोड पर भी जलभरावफूलबाग चौक से लेकर रीको चौक, नीलम चौक, समतल चौक और भिवाड़ी मोड तक सभी जगह जलभराव ने हालात खराब कर दिए। औद्योगिक क्षेत्र के बीच में भी कई जगह जलभराव हो गया। यूआईटी सेक्टर दो और तीन में भी जलभराव से हालत खराब हो गए। सेक्टर के अंदर भी पानी भर गया।
वाहन चालकों को असुविधाढाई घंटे तक चली बारिश से शहर की सडक़ें दरिया बन गईं। चारों तरफ जलभराव ही नजर आया। इससे दोपहिया वाहन चालकों को असुविधा हुई। कई वाहन चालक जलभराव में गिर पड़े। कई के वाहन खराब हो गए।
प्राकृतिक बहाव पर भी असफलकेंद्र, हरियाणा एवं राजस्थान में एक ही पार्टी की सरकार है। इसके बावजूद हरियाणा सरकार भिवाड़ी के प्राकृतिक बहाव को रोककर बैठी है। बारिश के जल का प्रवाह साबी नदी की तरफ है। भविष्य में स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर पर कोई भी योजना बने लेकिन प्राकृतिक बहाव को खोलना तो जरूरी होगा। दो घंटे की बारिश ने आमजन, व्यापारी, वाहन चालक सभी को परेशान कर दिया। जन प्रतिनिधियों को यहह समस्या दिखाई नहीं देती। बीते दिनों बायपास के व्यापारियों ने जलभराव से परेशान होकर जाम लगाया तो प्रशासन ने आंख दिखाकर उन्हें भगा दिया लेकिन बारिश में आमजन कितना परेशान है, यह यहां के जिम्मेदार नीति नियंताओं को दिखाई नहीं दे रहा है।