भिवाड़ी

उद्योग क्षेत्र में चार दिन बिजली रहेगी बंद

प्रसारण निगम ने मांगा शटडाउन, वितरण निगम ने खड़े किए हाथ
सैकड़ों फैक्ट्रियों को झेलनी पड़ेगी लोड शेडिंग

भिवाड़ीAug 12, 2024 / 07:46 pm

Dharmendra dixit

भिवाड़ी. उद्योग क्षेत्र में चार दिन (96 घंटे) की बिजली बंद रखने के लिए प्रसारण निगम ने वितरण निगम को पत्र लिखा है। बिजली बंद रखने का कारण 220 केवी जीएसएस बिलाहेड़ी में सर्किट ब्रेकर (सीबी) और आइसोलेटर को बदलना बताया जा रहा है। प्रसारण निगम के पत्र से वितरण निगम में खलबली मची हुई है कि इतनी भीषण गर्मी में इतना लंबा शटडाउन कैसे दिया जा सकता है। इतनी लंबी अवधि में शटडाउन होने से फैक्ट्रियों में उत्पादन प्रभावित होगा। इतना लंबा शटडाउन मांगकर प्रसारण निगम भी अपनी कार्यशैली पर अंगुली उठवा रहा है। प्रसारण निगम की तरफ से प्रत्येक सप्ताह में रखरखाव के लिए शटडाउन लिए जाते हैं, इसके बावजूद जीएसएस पर तमाम तरह की तकनीकि समस्याएं आती रहती हैं। इस बार गर्मियों में कई बार उपकरण जबाव दे गए। हालांकि इतनी लंबी अवधि का शटडाउन देने के लिए वितरण निगम ने कोई निर्णय नहीं लिया है।

इस तरह मांगा शटडाउन

प्रसारण निगम ने वितरण निगम को पत्र लिखकर बताया है कि उसे 220 केवी पीजीसीआईएल सीकेटी द्वितीय फीडर पर सीबी और आइसोलेटर बदलने हैं। उक्त फीडर के ये उपकरण खराब हो चुके हैं। बिलाहेड़ी 220 केवी जीएसएस पर अभी 325 मेगावाट का लोड है। उपकरण बदलने के दौरान 132 केवी बीएमआरटी जीएसएस का 45 मेगावाट का लोड खुशखेड़ा 220 केवी जीएसएस पर शिफ्ट हो जाएगा। 70 मेगावाट लोड शेडिंग करनी होगी और 210 मेगावाट की आपूर्ति होती रहेगी।

विद्युत निगम के 45 फीडर

प्रसारण निगम के 220 केवी जीएसएस से वितरण निगम के 33 केवी के 45 फीडर निकलते हैं। प्रसारण निगम के चार दिन के रखरखाव के लिए वितरण निगम को इन फीडरों के चार-पांच के गु्रप बनाकर चार से पांच घंटे लोड शेडिंग करनी होगी। इस तरह चार दिन तक सैकड़ों फैक्ट्रियों में उत्पादन बाधित रहेगा। वहीं वितरण निगम के अभियंताओं का कहना है कि अगर प्रसारण निगम एक, दो महीने बाद शटडाउन लेगा तो उन्हें लोड शेडिंग करने में आसानी रहेगी। अभी प्रसारण निगम 70 मेगावाट लोड शेडिंंग मांग रहा है, मौसम में नमी आने के बाद यह भार कम हो जाएगा। उम्मीद है कि गर्मी कम होने पर 25 मेगावाट की खपत कम होगी। फिर उन्हें सिर्फ 45 मेगावाट ही लोड शेडिंग करनी होगी, जिससे कम समय के लिए फैक्ट्रियों की बिजली बाधित होगी।

एक फीडर पर ब्रेकर में तकनीकि समस्या आ रही है। नया ब्रेकर भी मंगाया जा चुका है, इसके लिए ही योजनाबद्ध तरीके से शटडाउन मांगा जा रहा है।

पूरनमल, एक्सईएन, प्रसारण निगम

रविवार को रखरखाव के लिए नियमित शटडाउन दिए जाते हैं। इतनी लंबी अवधि के लिए शटडाउन उच्चाधिकारियों की अनुमति से ही दिया जा सकेगा।
एससी महावर, एक्सईएन, वितरण निगम

Hindi News / Bhiwadi / उद्योग क्षेत्र में चार दिन बिजली रहेगी बंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.