गौरतलब है कि रविवार रात 4 पेट्रोल पंपों पर एक साथ लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दे दिया था। जिसके बाद पुलिस महकमे में भी खलबली मची हुई है। बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर 5 टीमें बनाई गई है। धारूहेड़ा सीआइए के अलावा थाना धारूहेड़ा, सेक्टर-6 सहित अन्य टीमें हरियाणा से लगते पड़ोसी राज्यों में दबिश दे रही है। बुधवार को एक टीम ने साथ लगते नारनौल जिले में छापेमारी की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रात को बिना नंबर की कार में सवार होकर बदमाश आए थे। उन्होंने हथियार के बल पर निखरी के पास 4 पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात की थी। बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर 2 गोलियां भी दागी थीं और करीब एक लाख से ज्यादा रुपए लूटे थे।