scriptआभूषण कारोबारी हत्या का दूसरा आरोपी दबोचा, गड्डे में गिरने से टूटी पैर की हड्डी | Patrika News
भिवाड़ी

आभूषण कारोबारी हत्या का दूसरा आरोपी दबोचा, गड्डे में गिरने से टूटी पैर की हड्डी

हांसी हरियाणा से दबोचा, वारदात को लेकर पुलिस को मिली अहम सफलता
वारदात की योजना, फरार आरोपियों को लेकर अब मिल सकेगी जानकारी

भिवाड़ीAug 31, 2024 / 07:24 pm

Dharmendra dixit

भिवाड़ी. आभूषण कारोबारी जय ङ्क्षसह सोनी हत्या एवं लूट मामले में फरार आरोपी को दबोचा गया है। वारदात में शामिल आरोपी अनिल कुमार निवासी हांसी को हांसी हरियाणा से पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस टीम भिवाड़ी ला रही थी, तभी रास्ते में उसने टॉयलेट की बात कहकर वाहन को रुकवाया। गाड़ी से उतरते ही उसने जाब्ता को धक्का दिया और भागने लगा। तभी वह गड्डे में गिर गया, गड्डे में गिरने से पैर की हड्डी टूट गई। घायल बदमाश का जिला अस्पताल भिवाड़ी में उपचार कराया जा रहा है। वारदात के सातवें दिन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक आरोपी प्रीत उर्फ गोलू ने 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। वारदात के बाद चारों बदमाश फरारी काट रहे थे। वारदात में उपयोग ली गई कार को भी बरामद किया गया है। कार किसकी थी, इसके बारे में भी संबंधित विभाग से जानकारी जुटाई जा रही है। हथियारबंद एवं नकाबपोश बदमाशों ने 23 अगस्त की शाम को आरएचबी सेक्टर एक में आभूषण कारोबारी जय ङ्क्षसह सोनी की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए। एक बदमाश ने दिल्ली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। अन्य बदमाश वारदात के बाद फरार थे। पुलिस की टीम उनका पीछा कर रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने तीन साथियों के साथ हरिद्वार, देहरादून में फरारी काटी। खर्चे के लिए पैसे खत्म होने पर हांसी पहुंचा और यहां पुलिस के जाल में फंस गया।

अब वारदात की खुलेंगी परत

अभी तक सरेंडर करने वाला आरोपी प्रीत अपने को नासमझ, अंजान बता रहा था। भागे हुए चारों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के थे। वारदात में शामिल होने वाले दो बदमाशों के पकड़े जाने से पुलिस उनसे एक ही तरह के अलग-अलग बिठाकर सवाल करेगी, दोनों जो भी जवाब देंगे उससे घटना को लेकर अहम जानकारी जुटाई जा सकेगी। दोनों में से कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच इसको लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी। पकड़े गए आरोपी से फरार तीन बदमाशों के ठिकाने एवं वारदात के बाद के सभी राजों से पर्दा उठ सकेगा।

मांगा गया है रिकॉर्ड

पकड़े आने के बाद आरोपी अनिल के खिलाफ हरियाणा एवं आसपास के क्षेत्र में कितने मामले दर्ज हैं, उसके द्वारा किस तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है, इसके बारे में जानकारी मंगाई जा रही है।

बिना नंबर, कार पर फर्जी प्लेट

बदमाशें ने वारदात में जिस कार का उपयोग किया, वह किसकी है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बदमाश वारदात के लिए जिस गाड़ी से पहुंचे, उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। रास्ते में मिले फुटेज से साफ दिख रहा है कि गाड़ी पर आगे नंबर प्लेट नहीं है, पीछे की नंबर प्लेट फर्जी थी। कुछ दूरी के बाद बदमाश गाड़ी पर आगे भी फर्जी नंबर वाली प्लेट लगा लेते हैं।

हत्या एवं लूटकांड के एक आरोपी को पकड़ा गया है, बदमाश ने भागने की कोशिश की, गड्डे में गिरने से वह जख्मी हुआ है।
ज्येष्ठा मैत्रेयी, एसपी

Hindi News / Bhiwadi / आभूषण कारोबारी हत्या का दूसरा आरोपी दबोचा, गड्डे में गिरने से टूटी पैर की हड्डी

ट्रेंडिंग वीडियो