थाना प्रभारी महावीर शेखावत ने बताया कि मृतक नितेश व हत्या आरोपी जयपाल बावल हरियाणा में एक ही कमरे में रहते थे। दोनों ही शराब पीते थे। उस दिन दोनों यहां ऊलाहेडी में आए थे। मृतक नीतेश के जयपाल से शराब के लिए उधार पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी हुई। इस दौरान जयपाल ने तौलिए से गला दबाकर नितेश की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें