scriptMP News: चाचा-भतीजे की मौत के मातम में आईं महिलाओं पर भरभराकर गिरी दीवार, गमजदा माहौल में घर में मची चीख-पुकार | wall collapsed on the women in mourn death of uncle nephew 3 serious 15 injured in bhing gwalior | Patrika News
भिंड

MP News: चाचा-भतीजे की मौत के मातम में आईं महिलाओं पर भरभराकर गिरी दीवार, गमजदा माहौल में घर में मची चीख-पुकार

एमपी के भिंड शहर से चार किलो मीटर दूर कुसमरा गांव का मामला, शनिवार 1 जून को परिवार को मिला था चाचा-भतीजे की मौत का गम, मौत का मातम मन ही रहा था कि अचानक घर की दीवार भरभराकर महिलाओं पर गिर गई और 15 महिलाएं मलबे के नीचे दब गईं

भिंडJun 03, 2024 / 02:32 pm

Sanjana Kumar

bhind news
Bhind Crime News: शहर से चार किमी दूर कुसमरा गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उमरिया जिले में चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत के बाद जब परिवार घर में मातम मना रहा था, उसी समय तेज आंधी में घर की दीवार टूटकर रुदन कर रही महिलाओं के ऊपर गिरी। हादसे में 15 महिलाएं मलबे में दब गईं।
संकट में फंसे भिंड में रहने वाले इस परिवार के साथ गांव के लोगों ने एक-एककर घायल महिलाओं को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर बताकर ग्वालियर रेफर कर दिया। हादसे में घर ही नहीं रिश्तेदार और गांव की महिलाएं भी अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में घर के पुरुषों ने मृतकों के शव का अंतिम संस्कार किया।

जीप पलटने से हुई थी चाचा-भतीजे की मौत

पीड़ित परिवार के रिश्तेदार गोपाल सिंह राजावत ने बताया उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत 36 वर्षीय लोकेंद्र सिंह पुत्र नवाब सिंह भदौरिया अपने चाचा 36 वर्षीय परमाल सिंह पुत्र सुमेर सिंह रेत कंपनी में काम करते थे। शनिवार की सुबह ड्यूटी पर जीप में सवार होकर जा रहे थे, तभी जीप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस आदसे में चाचा भतीजों के साथ तीन लोगों की मौत हो गई थी।
रात नौ बजे जब दोनों के शव घर पहुंचे तो पूरा गांव मातम में डूब गया। इसी दौरान मौसम खराब हुआ और घर में विलाप कर रही महिलाओं के ऊपर चार इंची की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। घायलों में बेबी सहित तीन महिलाओं को ग्वालियर रेफर किया है।

Hindi News / Bhind / MP News: चाचा-भतीजे की मौत के मातम में आईं महिलाओं पर भरभराकर गिरी दीवार, गमजदा माहौल में घर में मची चीख-पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो