संकट में फंसे
भिंड में रहने वाले इस परिवार के साथ गांव के लोगों ने एक-एककर घायल महिलाओं को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन की हालत गंभीर बताकर
ग्वालियर रेफर कर दिया। हादसे में घर ही नहीं रिश्तेदार और गांव की महिलाएं भी अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में घर के पुरुषों ने मृतकों के शव का अंतिम संस्कार किया।
जीप पलटने से हुई थी चाचा-भतीजे की मौत
पीड़ित परिवार के रिश्तेदार गोपाल सिंह राजावत ने बताया उमरिया जिले के अमरपुर चौकी अंतर्गत 36 वर्षीय लोकेंद्र सिंह पुत्र नवाब सिंह भदौरिया अपने चाचा 36 वर्षीय परमाल सिंह पुत्र सुमेर सिंह रेत कंपनी में काम करते थे। शनिवार की सुबह ड्यूटी पर जीप में सवार होकर जा रहे थे, तभी जीप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस आदसे में चाचा भतीजों के साथ तीन लोगों की मौत हो गई थी। रात नौ बजे जब दोनों के शव घर पहुंचे तो पूरा गांव मातम में डूब गया। इसी दौरान मौसम खराब हुआ और घर में विलाप कर रही महिलाओं के ऊपर चार इंची की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। घायलों में बेबी सहित तीन महिलाओं को ग्वालियर रेफर किया है।