भिंड

बेकाबू कार का बारात में तांडव, लोगों को टक्कर मारते हुए बिजली पोल में जा घुसी, आधा दर्जन घायल, Video

Car Accident Video : सड़क पर दौड़ती बेकाबू कार बारातियों की भीड़ में जा घुसी। आधा दर्जन से अधिक लोगों को टक्कर मारते हुए बिजली के खंबे से जा टकराई।

भिंडJan 20, 2025 / 01:59 pm

Faiz

Car Accident Video : मध्य प्रदेश के भिंड में बीती रात सड़क से गुजर रही एक बारात में शामिल बाराती हादसे का शिकार हो गए। दरअसल, सड़क पर दौड़ती एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर बारात में जा घुसी। इस हादसे में बारात में शामिल कई लोगों को कार ने टक्कर मारी और आगे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। ये हैरान कर देने वाली घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले सदर बाजार इलाके में घटी है। बता दें कि कार की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल हुए हैं।
दरअसल, मामला भिंड शहर का है। जहां सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार इलाके से नाचते गाते हुए एक बारात दुल्हनिया लेने जा रही थी। लेकिन बारात में शामिल लोगों को जरा भी भनक नहीं थी कि उनमें से कई लोग दूल्हे राजा के साथ दुल्हन के घर नहीं पहुंच सकेंगे। वजह थी एक तेज रफ्तार लग्जरी कार, जो मस्ती में झूमते गाते बारातियों के बीच अचानक आ घुसी और एकाएक लोगों को टक्कर मारते हुए बिना रुके एक बिजली के खंभे में जा घुसी। हादसे में करीब आधा दर्जन बारातियों को चोटें आई हैं।

घटना का सीसीटीवी आया सामने

खास बात ये रही कि ये पूरा घटनाक्रम सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल ही थाना प्रभारी पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। हालांकि, भीड़ ने कार चालक को पकड़ लिया था, लेकिन वो भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला की दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Bhind / बेकाबू कार का बारात में तांडव, लोगों को टक्कर मारते हुए बिजली पोल में जा घुसी, आधा दर्जन घायल, Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.