भिंड

Murder बोरी में मिली बच्चे की लाश, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता

मंगलवार सुबह 9 बजे खेलते समय गायब हुए 11 वर्षीय आर्यन का शव घर से 100 मीटर दूर एक खाली प्लॉट पर मिला है। हत्यारों ने बालक की निर्मम हत्या कर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर खाली प्लॉट में फेंक दिया।

भिंडNov 09, 2022 / 02:31 pm

shailendra tiwari

भिंड। शहर के श्रीराम नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह 9 बजे खेलते समय गायब हुए 11 वर्षीय आर्यन का शव घर से 100 मीटर दूर एक खाली प्लॉट पर मिला है। हत्यारों ने बालक की निर्मम हत्या कर शव को प्लास्टिक की बोरी में बांधकर खाली प्लॉट में फेंक दिया। मौके पर एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, सीएसपी निशा रेड्डी, देहात थाना प्रभारी विनोद कुशवाह, सिटी प्रभारी जितेंद्र मावई बल के साथ पहुंच गए। गौरतलब है कि बच्चा मंगलवार को सुबह घर के बाहर खेल रहा था। उसके बाद वह नहीं मिला। तो परिजनों ने उसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी।

यह है मामला
भिंड के अटेर के सपाड़ में रहने वाले वीरेंद्र शर्मा का परिवार चंद्रपुरा में रहता है। वीरेंद्र शर्मा आर्मी में पदस्थ है, इन दिनों वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए हैं। मंगलवार की सुबह वीरेंद्र का 11 साल का बेटा आर्यन घर के बाहर खेल रहा था, तभी वह अचानक गायब हो गया। इसके बाद परिवार वालों ने आसपास उसकी तलाश की। लेकिन जब आर्यन का कहीं पता नहीं लगा, तो देहात परिजनों ने थाना पुलिस में सूचना दी।

निर्माणाधीन मकान में मजदूरों को दिखा बोरा
देहात थाना पुलिस ने आर्यन की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर इटावा से लेकर ग्वालियर तक तलाश करवाई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ। चंदनपुरा इलाके में एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार की सुबह मजदूर और मिस्त्री ने खाली प्लॉट के अंदर बोरी को देखा, जिसके अंदर से बालक के हाथ-पैर बाहर निकले हुए दिख रहे थे। बोरे में बच्चे का शव देख मजदूर ने किसी बालक का शव होने की सूचना पुलिस को दी।

aryan_ke_ghar_ke_bahar_lagi_bhid.jpg
ये भी पढ़ें: Ex CM उमा भारती ने सलकनपुर पहाड़ी के नीचे गुजारी मंगलवार की रात, जिद सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

ये भी पढ़ें: चाचा से बदला लेने पहुंचे युवक ने कुल्हाड़ी से चाची पर किए ताबड़तोड़ वार, मौत

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fc89v

परिवार ने की पुष्टि
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। आर्यन के परिवार से शिनाख्त कराई गई। बालक की बॉडी मिलने की सूचना पर परिवार में शोक छा गया। उसके गांव में गमगीन माहौल बना हुआ। मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल पहुंच चुका है। देहात थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा में पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखें : Life Style सर्दियों में फॉलो करें छह ‘एस’ का ये मंत्र, दिल रहेगा दुरुस्त देखें Photo Gallery

ये भी पढ़ें: बोलते-बोलते ये क्या बोल गए MP के ये सांसद, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Hindi News / Bhind / Murder बोरी में मिली बच्चे की लाश, एक दिन पहले घर से हुआ था लापता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.