भिंड

 झटका देकर लूट लेगए कंधे पर टंगी बंदूक

भतीजी की शादी में शामिल होकर पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था 55 वर्षीय शस्त्र लायसेंस धारक

भिंडApr 28, 2016 / 10:22 pm

Shyamendra Parihar

patrika

भिण्ड. गोहद के गौतम नगर इलाके में आयोजित भतीजी की शादी में शामिल होकर पत्नी के साथ पास के ही गांव घूम का पुरा पैदल जा रहे एक 55 वर्षीय शस्त्र लायसेंस धारक से उसके कंधे पर टंगी 315 बोर बंदूक झपट्टा देकर लूट लेगए। घटना बुधवार की देर शाम 7 बजे की बताई गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनोद छाबई के मुताबिक रामगोपाल जाटव पुत्र नाथूराम जाटव निवासी मुस्तरी थाना मेहगांव 27 अप्रैल को गोहद के गौतम नगर में आयोजित चचेरे भाई की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। जहां से खाना खाने के बाद वह पत्नी सावित्री देवी को लेकर ऑटो में सवार होकर गोहद चौराहा पहुंचा जहां उतरने के बाद वह अपनी ससुराल घूम का पुरा जाने के लिए पैदल ही रवाना हो गया। बताया गया है कि पति पत्नी हरगोविंदपुरा रोड से गुजर रहे थे तभी गेट के आगे घूम का पुरा के पास ही बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और कंधे पर टंगी लायसेंसी बंदूक को झटक कर लूट लेगए। बताना मुनासिब है कि एक दिन पूर्व रौन थाना क्षेत्र के मछण्ड एवं देवजू का पुरा के बीच मूलचंद्र बघेल पुत्र देवलाल बघेल निवासी टंग थाना नदीगांव जिला जालौन यूपी के कब्जे से बदमाशों ने उसकी 315 बोर लायसेंसी बंदूक लूट ली थी। दोनों ही घटनाओं के अरोपी अभी तक अज्ञात हैं।

Hindi News / Bhind /  झटका देकर लूट लेगए कंधे पर टंगी बंदूक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.