मकान मालिक ने घर में छिपाए सिक्के
जलजीवन मिशन के तहत रामकुमार गुर्जर के घर में नल कनेक्शन होना था। मजदूर रेणुका बसेनिया को खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिले तो राजकुमार ने उसे पीछे हटाकर सिक्के से भरी मटकी उठा ली और वह घर के अंदर चला गया। मजदूर ने मामला ठेकेदार को बताया और सूचना मिलते ही गोहद थाना टीआई मनीष धाकड़ और एसडीओपी सौरभ कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रामकुमार के घर से 113 सिक्के जब्त किए। जबकि मजदूरों का कहना था कि सिक्कों की संख्या अधिक थी। जब्त सिक्कों का वजन एक किलो है। यह भी पढ़ें