भिंड

तहसील कार्यालय में बाबू ने कर दी महिला की जूतों से पिटाई, देखें वायरल वीडियो

MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले की गोहद तहसील कार्यालय में बाबू ने महिला की जूतों से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भिंडJan 20, 2025 / 09:42 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से साहबगिरी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां बाबू ने महिला की जूतों से पिटाई कर दी। महिला अपने किसी काम लेकर तहसील दफ्तर पहुंची थी। वह अपने काम के बारे पूछ रही थी। इसी बीच गुस्से में तमतमाए बाबू ने अपना जूता निकाला और महिला की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला गोहद तहसील का बताया जा रहा है। फरियादी महिला दीपा अपने किसी सरकारी काम के लिए तहसील कार्यालय पहुंची थी। उसका आरोप था कि बाबू नवल किशोर गौड़ ने उससे काम करवाने की एवज में पैसे लिए थे, लेकिन उसने काम नहीं किया तो महिला ने इसका विरोध किया। जिसके बाद बाबू ने पिटाई शुरु कर दी।

चीखती रही महिला, बाबू करता रहा पिटाई


बाबू ने विवाद शुरु होते ही महिला के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए। वह चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी ने एक न सुनी। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।

बाबू हुआ सस्पेंड


भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेश पर एसडीएम पराग जैन ने बाबू नवल किशोर गोड़ को महिला के साथ मारपीट करने पर संस्पेंड कर दिया है। वह निलंबन के दौरान एंडोरी तहसील में पदस्थ रहेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhind / तहसील कार्यालय में बाबू ने कर दी महिला की जूतों से पिटाई, देखें वायरल वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.