scriptExclusive : गांव से 20 रुपए में खरीद शहर के लोगों को 55 रुपए लीटर बेच रहे दूध | milk purchase in 20 rupees and sell in 50 rupees per liter | Patrika News
भिंड

Exclusive : गांव से 20 रुपए में खरीद शहर के लोगों को 55 रुपए लीटर बेच रहे दूध

मांग कम होने का ग्राहकों को नहीं मिल रहा लाभशहर में 560 दूधियों को जारी किए गए हैं पास, हर वार्ड में 14-14 दूधिए

भिंडApr 30, 2020 / 04:32 pm

हुसैन अली

Exclusive : गांव से 20 रुपए में खरीद शहर के लोगों को 55 रुपए लीटर बेच रहे दूध

Exclusive : गांव से 20 रुपए में खरीद शहर के लोगों को 55 रुपए लीटर बेच रहे दूध

भिण्ड. लॉकडाउन के चलते हलवाइयों की दुकानें बंद होने और पैक्ड दूध की खपत में अचानक इजाफा हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन की कमर टूटने की कगार पर है। गांव से दूधिया और अन्य दूध कारोबारी किसानों से सिर्फ २० रुपए के हिसाब से दूध लेते हैं और शहर में आकर 35 रुपए का मुनाफा कमाकर 55 रुपए प्रति लीटर में खपा रहे हैं। इसके बाद भी दूध शुद्ध मिलने की कोई गारंटी नहीं है। दूध का भाव गिरन का लाभ न तो पशुपालकों को मिल रहा है न ही ग्राहकों को।
जिले में प्रतिदिन लगभग 1.20 लीटर दूध का उत्पादन होता है। हलवाई की दुकानें, डेयरियां, चिलर सेंटर बंद हो जाने तथा पैक्ड दूध की मांग बढ़ जाने से शहरों में दूध की खपत 40 फीसदी तक गिर गई है। प्रशासन ने जिन 560 दूधियों को गांव से दूध लाकर शहर में वितरित करने के लिए पास जारी किए हैं। गांवों के आसपास चलने वाली मावा की डेयरियां बंद होने से दूधियों को सस्ता दूध बेचने के सिवाय इनके पास कोई दूसरा चारा नहीं है।
घाटे का सौदा हो गया दुग्ध उत्पादन

दुग्ध उत्पादन घाटे का सौदा हो जाने से पशुपालकों का मोहभंग हो रहा है। किसानों की माने तो 8 लीटर दूध देने वाली भंैस 70-80 हजार के बीच में आ रही है। 8 लीटर दूध 160 रुपए का हो रहा है, जबकि भंैस प्रतिदिन 100 रुपए का भूसा और चारा ही खा जाती है। भैंस की कीमत का ब्याज भी निकाला जाए तो पशुपालक की दूध बेचने के बाद मेहनत भी नहीं निकल पाती।
लॉकडाउन से पूर्व गांव में आने वाले दूधिए और आसपास की डेयरियां 40 और 45 रुपए प्रति लीटर की दर से दूध खरीदती थी, लेकिन अब सिर्फ दूधिए दूध खरीदने के लिए आ रहे हैं। दूध का भाव 20 रुपए रह गया है। गांव में तो खरीदने वाला नहीं है और शहर में बेचने की अनुमति नहीं है।
अशोक सिंह नरवरिया, हीरापुरा, मेहगंाव
लॉकडाउन के चलते खपत कम हुई है, जबकि उत्पादन पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस दौरान पैक्ड दूध की डिमांड बढ़ जाने का भी भाव पर असर पड़ा है। लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से भाव बढऩे की संभावना है।
बीएस सिकरवार, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं

Hindi News / Bhind / Exclusive : गांव से 20 रुपए में खरीद शहर के लोगों को 55 रुपए लीटर बेच रहे दूध

ट्रेंडिंग वीडियो