भिंड. मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के भिंड जिले स्थित फूप कस्बे में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। फूप कस्बे की प्राइवेट लैब ( Pathology report ) में ने मलेरिया की जांच कराने आए युवक की रिपोर्ट तो निगेटिव आई, लेकिन उसको लैब ने गर्भवती ( pregnancy crime news hindi ) बता दिया। उसके बाद तो व्यक्ति के होश ही उड़ गए। रिपोर्ट तैयार करने वाला डॉक्टर फरार ( cheater doctor ) हो गया है। उसके बाद वह डॉक्टर के पास गया तो उन्होंने कहा कि परेशान मत हो।
दरअसल, फूप कस्बे में श्याम पैथोलॉजी लैब में मलेरिया की जांच कराने पहुंचे। 45 साल के सुरेश कुमार को मलेरिया नोटसीन के साथ-साथ प्रेग्नेंसी रिपोर्ट भी पॉजिटिव दर्शा दी गई। सुरेश चार जुलाई को स्थानीय डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गया था।