scriptपत्नी के मायके ‘प्रेम’ से पकड़ाया 5 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला | Mastermind of 5 crore robbery and murder caught by wife maternal love | Patrika News
भिंड

पत्नी के मायके ‘प्रेम’ से पकड़ाया 5 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला

आरोपी के पास से 35 लाख रुपए का माल जब्त…3 महीने से पुलिस कर रही थी सरगर्मी से तलाश

भिंडNov 09, 2022 / 05:45 pm

Shailendra Sharma

bhind.jpg

भिंड. जिस आरोपी पुलिस बीते 3 महीने से तलाश कर रही थी वो उसकी पत्नी की एक गलती के कारण पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मामला भिंड जिले का है जहां करीब 3 महीने पहले हुई 5 करोड़ रुपए की लूट व हत्या के मामले में फरार चल रहे वारदात के मास्टमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पत्नी के मायके के गांव के पास पहचान छिपाकर रह रहा था और उसकी पत्नी बार-बार अपने मायके जा रही थी इसी बात से पुलिस को शक हुआ और जब पुलिस ने आरोपी की पत्नी का पीछा किया तो वो आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 35 लाख रुपए का लूट का माल जब्त किया है।

 

पहले घटना के बारे में जानिए…
भिंड के गोहद में 14 अगस्त की शाम एक दिलदहला देने वाली वारदात हुई थी। शहर के बड़े बर्तन कारोबारी रामकिशोर लोहिया के घर में दिन दहाड़े करीब 4.30 बजे तीन बदमाश पहुंचे थे जिनमें से दो पुलिस की वर्दी में थे। जब लोहिया की बेटी ने उनसे घर आने का कारण पूछा तो कहा था कि कारोबारी के बेटे लकी ने चोरी की पिस्टल खरीदी है जिसके कारतूस घर में छिपाकर रखे हैं घर की तलाशी लेनी है। आरोपियों के पुलिस की वर्दी में होने के कारण लोहिया की बेटी रिंकी 28 वर्ष ने घर का दरवाजा खोल दिया था। पुलिस बनकर बदमाश जब घर की तलाशी लेते लेते तिजोरी तक पहुंच गए तो रिंकी को उनके मंसूबों की भनक लगी थी और उसने शोर मचाया तो आरोपियों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी इतना ही नहीं जब कारोबारी रामकुमार लाहिया बेटी की चीख सुनकर आए तो उनके साथ भी मारपीट की थी। बदमाश घर से करीब 5 करोड़ रुपए का माल लेकर भागे थे। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वारदात का मास्टमाइंड योगेश बैसला जो कि ग्वालियर के महाराजपुरा का रहने वाला था फरार हो गया था।

यह भी पढ़ें

इंदौर की युवती से उदयपुर में ‘लव जिहाद’, 5 महीने बाद सामने आया सच

bhind_2.jpg

पत्नी के मायके ‘प्रेम’ ने पति को पहुंचाया जेल
आरोपी योगेश की तलाश में पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही थी लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल रही थी। इसी बीच योगेश की पत्नी ग्वालियर से बार-बार अपने मायके टीकममगढ़ जाने लगी तो पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने पत्नी के पीछे मुखबिर लगाए और जांच की तो पता चला कि आरोपी योगेश ब्यावरा में पहचान बदलकर रह रहा है और पत्नी उससे मिलने ही बार बार जाती है। पुलिस को जैसे ही योगेश के ठिकाने का पता चला तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी योगेश के पास से करीब 35 लाख रुपए का माल जब्त किया है जिसमें 11 लाख 5 हजार रुपए नकद, सोने के जेवरात 250 ग्राम (कान की झुमकी 12 नग, कान की बाली 6 नग, पेन्डल 3 नग, अंगूठी मर्दानी 9 नग, अगूठी जनानी 15 नग, जंजीर 7 नग, छोटा पेन्डिल 1 नग, मंगलसूत्र के मोती 21 नग, नथनी 06 नग), एक सफेद रंग की कार, बाइक और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी जब्त की है।

Hindi News / Bhind / पत्नी के मायके ‘प्रेम’ से पकड़ाया 5 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो