script‘मोहब्बत’ में मिला धोखा तो शादीशुदा महिला ने 3 पेज का सुसाइड लिखकर दी जान | Lover made obscene Video's viral married woman suicide | Patrika News
भिंड

‘मोहब्बत’ में मिला धोखा तो शादीशुदा महिला ने 3 पेज का सुसाइड लिखकर दी जान

शादी के बाद जिस प्रेमी पर विश्वास किया उसने अश्लील वीडियो और फोटो किए सोशल मीडिया पर वायरल…

भिंडMay 23, 2023 / 08:37 pm

Shailendra Sharma

bhind.jpg
भिंड. मोहब्बत में मिले धोखे के कारण भिंड में एक शादीशुदा महिला ने सुसाइढ कर लिया। पुलिस को एक तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें महिला ने अपने साथ हुई ब्लेकमेलिंग और धोखे का जिक्र किया है। शादीशुदा महिला का एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया था और बताया जा रहा है कि प्रेमी ने उससे ब्लैकमेल कर पैसे और जेवरात तो लिए ही साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे।
ये है पूरा मामला
भिंड की रहने वाली युवती की शादी मुरैना के दिमनी गांव में हुई थी। युवती का पति जयपुर में काम करता है और वो युवती पति के भाई के पास धौलपुर में रहती थी। क्योंकि युवती पढ़ी लिखी थी इसलिए वो शादी होने के बाद एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी। इसी दौरान उसकी पहचान भिंड के कछपुरा गांव के रहने वाले कैब ड्राइवर दीपक ठाकुर से हुई। दीपक ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। संबंध बनाते वक्त दीपिका ने युवती के अश्लील वीडियो भी बना लिए थे।
यह भी पढ़ें

दीदी के देवर ने भाभी की बहन से की झूठी मोहब्बत, पढ़े पूरी खबर



bhind_2.jpg

पैसे-जेवरात लेकर भी वायरल किए वीडियो- पति
पत्नी के सुसाइड करने के बाद उसके पति ने आरोप लगाया है कि दीपक ने ब्लैकमेल कर पत्नी से पैसे और जेवरात ले लिए थे। लेकिन इसके बावजूद उसने पत्नी के अश्लील वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसी से आहत होकर पत्नी ने खुदकुशी का कदम उठाया है। पुलिस को घटनास्थल से एक तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें ब्लैकमेलिंग व अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर प्रेमी दीपक द्वारा वायरल किए जाने की बात लिखी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- तेंदुए को छेड़ना पड़ा भारी

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l3zrh

Hindi News / Bhind / ‘मोहब्बत’ में मिला धोखा तो शादीशुदा महिला ने 3 पेज का सुसाइड लिखकर दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो