scriptरात में गर्लफ्रेंड से मिलने आया प्रेमी पकड़ाया, परिजन ने प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची-पेट्रोल ! पीट-पीटकर मार डाला | lover came to meet girlfriend at night was caught family Beat him to death | Patrika News
भिंड

रात में गर्लफ्रेंड से मिलने आया प्रेमी पकड़ाया, परिजन ने प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची-पेट्रोल ! पीट-पीटकर मार डाला

MP NEWS: प्रेमिका के पिता, ताऊ और चाचा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमी को पकड़कर लड़की के परिवारवालों ने दी यातनाएं, मरते दम तक पीटा..।

भिंडAug 22, 2024 / 09:43 pm

Shailendra Sharma

bhind news
MP NEWS: मध्यप्रदेश के भिंड में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जिले के खिपौना गांव में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक रात में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए गया था तभी लड़की के परिजन ने उसे पकड़ लिया। लड़की के परिजन ने युवक को पीटने के साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची व पेट्रोल डालकर उसे यातनाएं भी दीं। युवक के पिता को जब तक घटना का पता चला और वो मौके पर पहुंचे तब तक उनके बेटे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना भिंड जिले के अटेर थाना इलाके के खिपौना गांव की है। मृतक युवक का नाम अमित कटारे है जो कि खड़ीत गांव का रहने वाला था और भिंड में रहकर पढ़ाई करता था। वो राखी पर अपने गांव आया हुआ था और बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात अपने दो दोस्तों के साथ खिपौना गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर पहुंचा था। बताया गया है कि उसके दो साथी घर के बाहर मौजूद थे तभी युवती के परिजन ने अमित को घर में देख लिया और पकड़ लिया। इसके बाद लड़की के पिता कालीचरण शर्मा ने अपने भाई गिरीश शर्मा और अंबरीश शर्मा को बुलाकर उसे रस्सी से बांध दिया और जमकर पीटा।

यह भी पढ़ें

कुएं में मिली देवर की लाश तो भाभी मिली जिंदा, तीन दिन पहले घर से हुए थे एक साथ लापता



ऐसा कहा जा रहा है कि अमित को पीटते वक्त उसे यातनाएं भी दी गईं और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर व पेट्रोल डाला गया। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। युवती के पिता, चाचा और ताऊ ने अमित को लाठी डंडों और बेल्ट से इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। अमित के पिता रामकिशोर कटारे का कहना है कि उनके पास गुरुवार अलसुबह करीब 4 बजे एक फोन आया जिसमें बताया गया कि तुम्हारे बेटे अमित को हमारे यहां पकड़ लिया गया है बचा सको तो बचा लो।
यह भी पढ़ें

Video: स्कूल बैग में छिपा था कोबरा, कैमरामेन ने फोकस किया तो मारी फुफकार



पिता रामकिशोर गांव के बृजेश शर्मा और मनीष के साथ खिपौना गांव पहुंचे तो घर के अंदर टीनशेड में अमित को रस्सियों से बंधा देखा जिसे कालीचरण व उसके भाई पीट रहे थे। उन्होंने बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी और बेरहमी से उसके बेटे को पीटते रहे जिससे बेटे ने उनकी आंखों के सामने दम तोड़ दिया। पिता का आरोप है, कि उन्होंने सुबह चार बजे अटेर थाने में पहुंचकर सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

यह भी पढ़ें

एमपी में फिर पेशाबकांड, बदमाशों ने पीटने के बाद युवक पर की पेशाब, वायरल हुआ वीडियो



पुलिस ने तीनों आरोपियों कालीचरण शर्मा, अंबरीश शर्मा व गिरीश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अमित का शव परिजन के हवाले कर दिया था जिसे रखकर अमित के परिजन ने जमकर प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शाम पांच बजे स्वजनों ने पहले जिला अस्पताल के बाहर जाम लगाया और फिर ग्वालियर-इटावा हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजन की मांग है कि घटना में गांव के सरपंच विनोद यादव को भी आरोपी बनाया जाए क्योंकि सरपंच की शह पर ही ये घटना हुई है।

Hindi News / Bhind / रात में गर्लफ्रेंड से मिलने आया प्रेमी पकड़ाया, परिजन ने प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्ची-पेट्रोल ! पीट-पीटकर मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो