scriptबॉयफ्रेंड की बाहों में पत्नी को देखा तो ठनका पति का माथा, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान | husband caught wife with lover beat up lover and recover 70000 rs | Patrika News
भिंड

बॉयफ्रेंड की बाहों में पत्नी को देखा तो ठनका पति का माथा, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

पति ने पत्नी की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उसका वीडियो बनाकर उससे रुपए भी वसूले…

भिंडFeb 19, 2022 / 05:51 pm

Shailendra Sharma

wife.jpg

भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड में पिटाई और वसूली का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक पति ने जब अपनी पत्नी को प्रेमी की बाहों में पकड़ा तो न केवल प्रेमी की जमकर पिटाई की बल्कि उसका वीडियो बनाकर उससे वसूली भी कर ली। प्रेमिका के सामने पिटने के बाद प्रेमी पुलिस थाने पहुंचा और आपबीती बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 

 

बॉयफ्रेंड की बाहों में पत्नी को पकड़ा
प्यार में पिटाई और वसूली का सनसनीखेज मामला भिंड का है। जहां सैनिक कॉलोनी में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ पिपाडाही के रहने वाले रवि नाम के युवक का अफेयर चल रहा था। महिला के पति की गैरमौजूदगी में दोनों अक्सर मिला करते थे। बीती 9 फरवरी को भी जब महिला का पति घर से बारात में जाने का कहकर निकला तो महिला ने फोन कर आशिक रवि को घर पर बुला लिया। दोनों घर में थे तभी अचानक रात को पति बारात से वापस लौट आया। वो घर में दाखिल हुआ तो देखा कि पत्नी प्रेमी रवि की बाहों में थी ये देखकर उसका खून खौल उठा।

 

यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में गुजरात में फंसा पति, घर पर देवर लूटता रहा आबरू, ऐसे हुआ खुलासा




पहले पीटा फिर वीडियो बनाकर की वसूली
पत्नी को प्रेमी की बाहों में देख गुस्साए पति ने पहले तो प्रेमी रवि की जमकर पिटाई की और फिर उसका माफी मंगवाते हुए वीडियो बनाया। लेकिन इसके बाद जो हुआ वो हैरान कर देने वाला है। पति ने प्रेमी को रेप के केस में फंसाने और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की। घबराए प्रेमी ने एटीएम कार्ड निकालकर प्रेमिका के पति को दे दिया जो महिला के पति ने अपने दोस्त को दे दिया और 70 हजार रुपए निकलवा दिए। पैसे लेने के बाद महिला के पति ने धमकी देते कहा कि इस घटना का जिक्र किसी से मत करना और घर से भगा दिया। प्रेमिका के सामने पिटने और 70 हजार गंवाने के बाद प्रेमी रवि थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि पैसे लेने के बाद भी महिला के पति ने उसके माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

देखें वीडियो- पटरियों पर लेटे रहे युवक-युवती ऊपर से गुजर गई ट्रेन

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87tpkg

Hindi News / Bhind / बॉयफ्रेंड की बाहों में पत्नी को देखा तो ठनका पति का माथा, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो