भिंड में कई जगहों पर ओले गिरे हैं। यहां आधा दर्जन गांवों में बरसात के साथ ओले गिरने के समाचार हैं। जबर्दस्त बारिश और ओले गिरने से खेतों में खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है।
मंगलवार को भिंड जिले में दोपहर बाद मौसम में बदलाव हुआ। लहार के असवार क्षेत्र में जोरदार बरसात हुई और ओले भी गिरे। बताया जा रहा है कि आधा दर्जन गांवों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।
यह भी पढ़ें—पश्चिमी विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा मौसम, 17 से 20 फरवरी तक जोरदार बरसात का अलर्ट
लहार क्षेत्र में ओलावृष्टि की खबर मिलते ही राजस्व अमला क्षेत्र में पहुंच गया। जिला प्रशासन पटवारियों को एकत्र कर नुकसान का प्रारंभिक तौर पर आकलन कर रहा है।
जिन गांवों में ओले पडऩे की खबर है उनमें असवार, चिरूली, करियावली, सिकरी, इकमिली, लोटमपुरा, निसार आदि गांव शामिल हैं। इन गांवों में फिलहाल ओला—पानी से हुए नुकसान के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें— आफत लाया चक्रवात, बिगड़ा मौसम, 18-19-20 फरवरी को घर में रहना पड़ेगा!
वहीं शहर में कहीं तेज और अधिकांश जगहों पर हल्की बरसात हुई। रेलवे स्टेशन के आगे गढ़ूपुरा से परा-जवासा तक हल्की बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक इलाके में मौसम बिगड़ा रहेगा।